9 महीने चला टीबी का इलाज, लक्षण समझ न आने पर एक्सरे ने खोली पोल, शख्स के पेट से निकला चाकू का टुकड़ा

ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जब एक शख्स के पेट से चाकू का टुकड़ा निकाला गया जो तकरीबन तीन साला से फंसा था. हालांकि शख्स काफी समय से टीबी का इलाज कराता रहा लेकिन डॉक्टरों को उसका केस ही समझ में न आए जिसके बाद पता चला कि उसके पेट में चाकू का टुकड़ा फंसा है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

लोगों के शरीर में कभी-कभी कुछ अजीब चीजें फंस जाती हैं, जो बहुत हैरान करने वाली होती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला ओडिशा के ब्रह्मपुर में सामने आया है. वहां के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक के फेफड़े से 8 सेंटीमीटर लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला. 24 साल के संतोष दास का हाल ही में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ऑपरेशन हुआ.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान उसके फेफड़े से एक धारदार चाकू का टुकड़ा निकाला, जो 2.5 सेमी चौड़ा और 3 मिमी मोटा था. पीटीआई के अनुसार, करीब तीन साल पहले बेंगलुरु में संतोष पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था. उस समय चाकू का टुकड़ा उसके फेफड़े में फंस गया था, लेकिन यह किसी को पता नहीं चला. उसे गर्दन में चाकू लगा था और बेंगलुरु के एक अस्पताल में उसका इलाज भी हुआ था.

खांसी में खून आना

वह दो साल तक ठीक भी रहा. लेकिन पिछले एक साल से संतोष को सूखी खांसी और बुखार रहता था. डॉक्टरों को टीबी का शक हुआ, और उसने करीब 9 महीने तक टीबी का इलाज भी कराया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जब उसे खून की खांसी आने लगी, तब परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए. एक्स-रे करने पर डॉक्टरों को उसके दाहिने फेफड़े में चाकू का टुकड़ा दिखा. इसके बाद सीटी स्कैन और ब्रोंकोस्कोपी की मदद से इसकी पुष्टि की गई.

नहीं हुआ कोई नुकसान 

डॉ. साहू ने बताया कि सर्जरी में करीब आठ डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल थे. उन्होंने बड़ी सावधानी से चाकू के नुकीले टुकड़े को निकाल दिया. डॉक्टरों को यह देखकर हैरानी हुई कि यह टुकड़ा इतने सालों तक फेफड़े में रहने के बावजूद किसी अंग को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जैसे, मध्य प्रदेश के एक आदमी के शरीर से डॉक्टरों ने उसके मलाशय से 16 इंच लंबी लौकी निकाली थी.

Similar News