पोखरण में PAK ड्रोन को हवा में कैसे उड़ाया गया? S-400 ने पलटी पाक की चाल, जानें सीमा के ताज़ा हालात

जैसलमेर और पोखरण में पाकिस्तानी ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश भारत की निर्णायक तैयारी से टकरा गई. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आई. पूरे राजस्थान में ब्लैकआउट, सीमाएं सील और सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड में रखा गया है. देश ने सेना की मुस्तैदी पर गर्व जताया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 May 2025 9:44 AM IST

जैसलमेर की वीरभूमि एक बार फिर पाकिस्तानी हमलों की गवाही बनी, जब गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की. जवाब में भारतीय सेना ने तत्काल एक्शन लेते हुए दुश्मन की मंशा को मलबे में बदल दिया. यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के जवाब में किया गया था, लेकिन भारत पहले से तैयार था.

भारतीय वायुसेना ने जैसलमेर और पोखरण के मिलिट्री ज़ोन में प्रवेश कर चुके पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर दिया. रात के अंधेरे में जब आसमान में आग के गोले दिखाई दिए, तो पूरे देश ने भारतीय सुरक्षा तंत्र की तत्परता पर गर्व महसूस किया. बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी कर आम लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

पाकिस्तानी मिसाइलें बनीं राख

सरकारी सूत्रों के अनुसार 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने फलोदी, नाल और उत्तरलाई एयरबेस पर मिसाइल हमले की भी कोशिश की थी. लेकिन भारत के एक्टिवेटेड एयर डिफेंस सिस्टम विशेषकर S-400 ने दुश्मन की हर चाल को हवा में ही खत्म कर दिया. जोधपुर समेत कई इलाकों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू किया गया.

भारत की निर्णायक तैयारी

पोखरण के एसडीएम ने फायरिंग के बाद आमजन से घरों में रहने की अपील की, क्योंकि ब्लैकआउट के साथ ही पाकिस्तान की तरफ से हमले तेज हो गए थे. पर भारतीय सुरक्षा बलों ने हर मिसाइल और ड्रोन हमले को नाकाम करते हुए दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, उसका उत्तर भी उसी ताकत से देता है.

ऑपरेशन सिंदूर का असर

भारतीय ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट अब मिसाइल और ड्रोन हमलों में तब्दील हो चुकी है. जैसलमेर, नाल, फलोदी और उत्तरलाई जैसे अहम सैन्य ठिकानों को टारगेट कर पाकिस्तान ने हताशा दिखाई, लेकिन भारत ने उसका हर दांव उलटा कर दिया. पाकिस्तान की ओर से F-16 और JF-17 जैसे फाइटर जेट्स की तैनाती भी उसकी घबराहट का प्रतीक बन चुकी है.

भारत पूरी तरह अलर्ट पर

राजस्थान से सटी लगभग 1070 किमी लंबी भारत-पाक सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है. जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर जैसे शहरों में बिजली काट दी गई है. सभी अस्पतालों, पुलिस बलों और प्रशासनिक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. वेस्टर्न सेक्टर से लगातार फाइटर जेट्स उड़ान भर रहे हैं और पाकिस्तान से सटे गांवों में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है.

Similar News