कौन है 26 साल के एथिकल हैकर रिवेक राज तमांग? नासा ने भी की तारीफ

Who Is Rivek Raj Tamang: रिवेक राज तमांग एक सिक्योरिटी रिसर्चर यानी एथिकल हैकर हैं. उन्होंने एजेंसी के कंप्यूटर सिस्टम में सुरक्षा से जुड़ी कमजोरियों का पता लगाया था, वो भी सिर्फ कोडिंग की मदद से. उनका मानना है कि अटैक करने से ही बेहतर डिफेंस तैयार किया जा सकता है.;

( Image Source:  canava )

Who Is Rivek Raj Tamang: भारत के लोग अपने टैलेंट से देश ही नहीं विदेश में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं. इन लोगों में एक नाम सिक्किम के गंगटोक के रहने वाले रिवेक राज तमांग का भी शामिल हैं. वह एक एथिकल हैकर हैं और अपने काम से छाए हुए हैं. उनकी तारीफ अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा तक ने कर डाली है.

telegraphindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रिवेक राज तमांग कोड्स की मदद से सिस्टम में गलतियां ढूंढ लेते हैं. हाल ही में नासा से उन्हें साइबर सुरक्षा कमजोरियों की पहचान और रिपोर्ट करने के लिए दो लेटर मिले हैं. यह सम्मान NASA की वल्नरेबिलिटी डिस्क्लोजर पॉलिसी (VDP) के तहत दिया गया था.

जानें रिवेक राज तमांग के बारे में

रिवेक एक सिक्योरिटी रिसर्चर यानी एथिकल हैकर हैं. उन्होंने एजेंसी के कंप्यूटर सिस्टम में सुरक्षा से जुड़ी कमजोरियों का पता लगाया था, वो भी सिर्फ कोडिंग की मदद से. उन्होंने अब तक कई हॉल ऑफ फेम में अपनी जगह बनाई है. रिवेक की CERT-In ने भी तारीफ की. वे तकनीकी शिक्षा एवं समुदाय निर्माण के लिए Hack-R Academy के माध्यम से काम कर रहे हैं.

रिवेक ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री हासिल की. उन्होंने कई प्राइवेट कंपनियों के लिए भी सुरक्षा से जुड़ी खामियों की रिपोर्टिंग की और बाउंटी यानी कैश प्राइस मिला है. हालांकि उन्होंने ज्यादा नहीं कमाया, लेकिन अब तक लगभग 50,000 रुपये इनाम के रूप में मिले हैं. रिवेक का सपना है कि आने वाले समय में वे सिक्किम की साइबर सुरक्षा समस्याओं को हल करें और अपने राज्य को डिजिटली रूप से सेफ करना है.

साइबर हमले से कैसे बचें?

रिवेक ने डिजिटल युग में बढ़े साइबर अटैक पर चिंता जाहिर की. उनका मानना है कि अटैक करने से ही बेहतर डिफेंस तैयार किया जा सकता है. बता दें कि एथिकल हैकर्स सिस्टम की कमजोरियों को उजागर करते हैं और संबंधित लोगों को बताते हैं जिससे सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके. रिवेक ने बताया कि एथिकल हैकिंग में इनका इनटरेस्ट फिल्में और पॉप कल्चर से हुआ. फिल्मों और पॉप कल्चर को लेकर वे खुद को थोड़ा 'गीक' भी मानते हैं.

नासा ने की रिवेक की तारीफ

नासा रिवेक को भेजे लेटर में लिखा कि सुरक्षा कमजोरियों को पहचानने और रिपोर्ट करने की क्षमता सूचना सुरक्षा उद्योग के लिए एक खास टैलेंट है. आपकी रिपोर्टिंग ने नासा को उन खामियों के बारे में पता चला जिनकी जानकारी पहले नहीं थी. इससे हमारी सूचना की और ज्यादा सेफ करने में मदद मिली हैृ. बता दें कि रिवेक ने नासा के अलावा अमेरिकी सरकारी विभागों, भारतीय रेलवे, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ऑस्ट्रेलियन साइबर सिक्योरिटी सेंटर के लिए भी गलतियां ढूंढीं हैं.

Similar News