बाल झड़ने के बाद अब अचानक लोगों के गिरने लगे नाखून, महाराष्ट्र के इस जिले में दहशत का माहौल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक रहस्यमयी बीमारी ने लोगों को डर और हैरानी में डाल दिया है. पहले लोगों के बाल झड़ने की खबर आई थी, जिसे 'टकला वायरस' या 'गंजा वायरस' कहा गया. अब इसी के साथ एक नई और चौंकाने वाली समस्या सामने आई है- लोगों के नाखून भी अचानक गिरने लगे हैं. यह बीमारी शेगांव तहसील के कुछ गांवों में देखी गई है.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 April 2025 11:49 PM IST

Nail Fall Issue, Buldhana Viral News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील के कई गांवों में एक रहस्यमयी बीमारी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है, जिसमें लोगों के नाखून अचानक गिरने लगे हैं. इससे दहशत का माहौल है. इसके पहले लोग 'गंजा वायरस' या 'टकला वायरस' से परेशान थे. इस बीमारी में लोगों के बाल अचानक झड़ने लगे और कुछ ही दिनों में वे पूरी तरह गंजे हो गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों के नाखून गिरने की समस्या दिसंबर में अचानक बालों के झड़ने के साथ शुरू हुई थी. अब पिछले 4-5 दिन से नाखून भी झड़ने लगे.

स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड सैंपल्स लेकर शुरू की जांच

लोगों की समस्या के बारे में स्वास्थ्य विभाग को पता चला तो अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित लोगों के ब्लड सैंपल्स लेकर जांच शुरू कर दी है. इस बीमारी से शेगांव तहसील के भोंगांव, खटखेर और बोंडगांव के लोग ज्यादा प्रभावित हैं.

'4 गांवों के 29 लोग पीड़ित हैं'

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर अनिल बांकर के मुताबिक, 4 गांवों के 29 लोग पीड़ित हैं.कई लोगों के नाखून झड़ गए हैं. उन्हें प्रारंभिक इलाज दिया गया. अब आगे की जांच शेगांव अस्पताल में होगी.

सेलेनियम का बढ़ा हुआ स्तर हो सकता है वजह

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमोल गीत के मुताबिक, नाखून झड़ने के पीछे की जो शुरुआती वजह सामने आ रही है, वह सेलेनियम के बढ़े हुए स्तर की ओर संकेत कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि पद्म श्री से सम्मानित डॉक्कटर हिम्मतराव बावस्कर ने बताया था कि लोगों के अचानक बाल झड़ने के पीछे की वजह गेहूं में सेलेनियम का बढ़ा हुआ स्तर होना है. यह गेहूं पंजाब और हरियाणा से राशन की दुकानों में लाया गया है. इस गेहूं में अन्य किस्मों की तुलना में 600 गुना अधिक सेलेनियम है.

Similar News