भारी बारिश के बाद मुंबई के भांडुप में भूस्खलन, घरों के गिरने का वीडियो देख कांप उठे लोग; कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

मुंबई के भांडुप इलाके में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ, जिससे कई घर ढह गए. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मिट्टी की तेज़ ढलान से घरों के गिरते हुए दृश्य देखे गए. ये तो अच्छा हुआ कि कई घर पहले ही खाली करवा लिए गए थे, जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.;

( Image Source:  X/VarshaEGaikwad )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 July 2025 5:53 PM IST

Mumbai landslide video: मुंबई के भांडुप इलाके में मंगलवार को लगातार बारिश के बाद अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे वहां बने कई घर ढह गए. यह भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मिट्टी के साथ तेज़ ढलान पर बने घर पलभर में जमींदोज हो गए.

कुछ लोग समय रहते वहां से निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई. कुछ घर पहले ही खाली करवा लिए गए थे, इसलिए किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि घरों में लोग होते, तो यह हादसा बेहद गंभीर हो सकता था.

“सभी संवेदनशील इलाकों का पुन: ऑडिट किया जाए”

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने X पर लिखा, “भांडुप का यह भूस्खलन एक चेतावनी है. शुक्र है कि यहां के कुछ घर पहले ही खाली कराए जा चुके थे. सभी संवेदनशील इलाकों का पुन: ऑडिट किया जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए.”

कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों – रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर – में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पुणे, सतारा और रायगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी है.

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात के तटीय इलाकों में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Similar News