Begin typing your search...

कौन हैं पूर्व IAS अधिकारी Kashish Mittal? जिनकी मधुर आवाज सुनकर यूजर्स बोलते हैं - वाह सर आपका जवाब नहीं...

Who Is Kashish Mittal: पूर्व IAS अधिकारी और IIT दिल्ली के स्नातक कशिश मित्तल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नुसरत फतेह अली खान का गीत 'उनके अंदाज-ए-करम' गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, POV: जब प्यार में पड़ने के बाद आपके पास कुछ नहीं बचता.

कौन हैं पूर्व IAS अधिकारी Kashish Mittal? जिनकी मधुर आवाज सुनकर यूजर्स बोलते हैं - वाह सर आपका जवाब नहीं...
X
( Image Source:  kashishmittal )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 July 2025 12:31 PM IST

Who Is Kashish Mittal: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस और गाना गाते हुए लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों पूर्व IAS अधिकारी और IIT दिल्ली के स्नातक कशिश मित्तल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह प्रसिद्ध नुसरत फतेह अली खान का गीत 'उनके अंदाज-ए-करम' गाते नजर आ रहे हैं.

कशिश मित्तल इस वीडियो में एक सोफे पर बैठकर गाना गा रहे हैं, जबकि इनके मित्र हौसला अफजाई कर रहे हैं. उनकी आवाज इतनी प्यारी है कि यूजर्स भी सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उन्होंने इतनी बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में सफलता पाने के बाद भी सुकून भरी जिंदगी को चुना.

कौन हैं कशिश मित्तल?

कशिश मित्तल का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था. वह बचपन से ही पढ़ने-लिखने में तेज थे. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में B.Tech करने के लिए IIT दिल्ली में एडमिशन लिया. JEE में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल किया और UPSC (IAS) में केवल 21 साल की उम्र में अधिकारी बने.

मित्तल 2011 बैच के AGMUT कैडर (अरुणाचल, गोवा, मिजोरम, UT) में शामिल हुए. उन्होंने चंडीगढ़ में SDM, बाद में NITI आयोग में एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी जैसे महत्वपूर्ण पद संभाले.

संगीत से लगाव

उन्होंने 2019 में IAS सेवा से इस्तीफा दे दिया, जिससे वे अपनी जीवनभर की संगीत प्रेम को आगे बढ़ा सकें. उनका बचपन से संगीत में गहरा लगाव था. वह 8 साल की उम्र से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीख रहे. उन्हें They Are एक आगरा घराना के उभरते कलाकार और ऑल इंडिया व दूरदर्शन से A‑ग्रेड आर्टिस्ट के रूप में मान्यता प्राप्त हैं. भारतीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा भी उन्हें प्रतिष्ठित कलाकार के रूप में स्वीकारा गया है.

वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में कशिश मित्तल ने इंस्टाग्राम पर 'उनके अंदाज-ए-करम' गाते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, POV: जब प्यार में पड़ने के बाद आपके पास कुछ नहीं बचता. उनके वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा, पता नहीं कितनी बार आपकी आवाज में ये गाना सुनूंगा सर. दूसरे ने कहा, वाह! आपकी आवाज तो कमाल की है. तीसरे यूजर ने लिखा, बे-झिजक आ के मिलो हंस के मिलाओ आंखें, आओ हम तुम को सिखाते हैं मिलाना दिल का.

India NewsViral Video
अगला लेख