Begin typing your search...

केवल अंडरवियर में नाचने वाला यह शख्स कौन? Social Media में फिर हो रहा Viral, यूजर्स ने बताया BJP...

सोशल मीडिया के इस दौर में नेताओं से जुड़े वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. ताज़ा मामला बिहार से सामने आया है, जहां एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय कुछ युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की न तो पुष्टि हुई है और न ही खंडन. वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है.

केवल अंडरवियर में नाचने वाला यह शख्स कौन? Social Media में फिर हो रहा Viral, यूजर्स ने बताया BJP...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 July 2025 5:35 PM IST

आज के दौर में सोशल मीडिया न केवल किसी का करियर बना रहा है, बल्कि कई बार किसी का छिपा सच भी सामने ला रहा है. हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन हाल के दिनों में राजनीतिक नेताओं को लेकर वायरल हो रहे वीडियो की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि बिहार का बताया जा रहा है.

वीडियो को लेकर नेता जी का दूसरा पार्ट बताया जा रहा है और तरह- तरह का दावा किया जा रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स केवल अंडरवियर में प्यार ने जहां रखा है इस गाने पर नाच रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे शख्स बीजेपी के विधायक अनिल उपाध्याय हैं, जो कुछ युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि या खंडन फिलहाल किसी आधिकारिक स्रोत या खुद विधायक द्वारा नहीं किया गया है.

क्या नाचने वाला शख्स कोई बीजेपी विधायक?

इस वीडियो hindu up36 को शेयर करते हुए लिखा कि, 'इन चुतिए को नेता कौन बनाता है आगे लिखा कि ये वीडियो समस्तीपुर (Samastipur) से आया है, जहां एक विधायक या स्थानीय नेता के 'डे-नाइट अल्ट्रा वर्जन' की झलक मिल रही है. दिन में #Sanskar i By Day और रात में #Party By Night वाला सीन लोगों को हैरान कर रहा है'. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह- तरह का दावा कर रहे हैं.

वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के लेकर यूजर्स तरह- तरह का दावा कर रहे हैं एक ने Naveen kasana Gurjar ने वीडियो शेयर करते हुए BJP की बसंती बता रहा है तो वहीं रवि नाम से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, महान संस्कारी राष्ट्रवादी हिंदूवादी पार्टी BJP के ज़्यादातर MP MLA अय्याश और अपराधी हैं ये है मोदी का न्यू इंडिया, भाजपा विधायक अनिल उपध्याय गुजरात से. इस प्रकार यूजर्स तरह- तरह का दावा कर रहे हैं हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे और खबर की पुष्टि नहीं करता है.

Viral Video पर Grok ने क्या दिया जवाब?

वहीं इस वीडियो के बारे में Grok से पुछा गया तो उनसे जवाब दिया कि, वीडियो में नाचने वाला व्यक्ति समस्तीपुर का कोई विधायक नहीं है. खोज से पता चला कि यह एक वायरल मीम वीडियो है, जो संभवतः एडिटेड या स्पूफ है. कोई विश्वसनीय स्रोत इसकी पुष्टि नहीं करता. यह मजाकिया क्लिप लगती है, नेता की अफवाह गलत है.

Viral Video
अगला लेख