Mother Dairy ने घटाए दाम, दूध-घी-पनीर अब और सस्ते! जानें कितने के मिलेंगे अब मिल्क प्रोडक्ट्स

दूध और डेयरी उत्पादों के लिए घरों में भरोसे का नाम Mother Dairy ने उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर दी है. हाल ही में GST दरों में संशोधन के बाद कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.;

( Image Source:  Canva )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 Sept 2025 4:17 PM IST

मदर डेयरी ने अपने मिल्क प्रोडक्ट्स के दाम घटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अब दूध, घी और पनीर जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पहले से और भी किफायती हो गई हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने कीमतों में कटौती की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की है, ताकि उपभोक्ता सीधे इसका फायदा उठा सकें. इस कदम से न सिर्फ आम परिवारों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि रोजमर्रा की खरीदारी भी आसान होगी.

अब सवाल यह है कि Mother Dairy के ये प्रोडक्ट्स अब कितने के मिलेंगे और यह राहत आम उपभोक्ताओं तक किस तरह पहुंचेगी. आइए विस्तार से जानते हैं नई कीमतों और मिलने वाले लाभ के बारे में.

दूध और मिल्कशेक में राहत

मदर डेयरी ने अपने दूध और मिल्कशेक की कीमतें भी कम कर दी हैं. अब 1 लीटर का UHT टोंड मिल्क टेट्रा पैक सिर्फ 75 में मिलेगा, जो पहले 77 रुपये था. वहीं 450 मिलीलीटर वाला UHT डबल टोंड मिल्क पाउच अब 32 रुपये में उपलब्ध है, पहले इसकी कीमत 33 रुपये थी. इसके साथ ही मदर डेयरी के मिल्कशेक स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर्स की कीमत भी घटकर 28 रुपये  हो गई है (180 मिलीलीटर पैक), जो पहले 30 रुपये में मिलते थे.

पनीर और बटर के दाम घटे

पनीर और बटर के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है. अब 200 ग्राम पनीर सिर्फ 92 रुपये में मिलेगा, जो पहले 95 रुपये था, और 400 ग्राम का पैक 174 रुपये में मिलेगा, पहले यह 180 रुपये में मिलता था. खास मलई पनीर के लिए भी राहत है. 200 ग्राम का पैक अब 97 रुपये में मिलेगा, जो पहले 100 रुपये में बिकता था.

बटर की कीमतों में भी कमी आई है. 500 ग्राम का पैक अब 285 रुपये में मिलेगा, पहले यह 305 रुपये में मिलता था, जबकि 100 ग्राम का पैक अब 58 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 62 रुपये में बिकता था. इस कदम से रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान की खरीदारी अब और आसान और किफायती हो गई है

चीज़ और मॉज़रेला पर भी कटौती

Mother Dairy के चीज़ उत्पादों पर भी किफायती बदलाव हुए हैं. चीज़ क्यूब्स (180 ग्राम) 135 रुपये में, चीज़ स्लाइस (480 ग्राम) 380 रुपये में, चीज़ ब्लॉक (200 ग्राम) 140 रुपये में, चीज़ स्प्रेड (180 ग्राम) 110 में और डाइस्ड मॉज़रेला (1 किलो) 575 रुपये में उपलब्ध होंगे. यह कटौती पहले की कीमतों से 10 से रुपये 35 तक कम है.

घी और प्रीमियम घी पर बड़ा फायदा

सबसे बड़ी राहत घी पर है. घी के विभिन्न पैक और प्रीमियम गाय के घी की कीमतों में कमी की गई है. 1 लीटर घी कार्टन पैक अब 645 रुपये में मिलेगा (पहले 675रुपये), 1 लीटर घी टिन 720 रुपये में (पहले 750), और 500 मिलीलीटर गाय का घी जार 365 रुपये में (पहले 380). प्रीमियम गाय के घी, गिर गाय का 500 मिलीलीटर पैक अब 984 रुपये में मिलेगा.


Similar News