Begin typing your search...
CBSE बोर्ड ने 2025-26 सेशन के लिए जारी की गाइडलाइंस, 9 और 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन में हुए बड़े बदलाव
CBSE Board: CBSE बोर्ड ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9 और 11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए APAAR ID को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अनिवार्य किया गया है. इस डेडलाइन के नाम छात्रों की डिटेल में कोई बदलाव नहीं हो सकता. कुछ जरूरी केस को छोड़कर.

( Image Source:
meta ai )
CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9 और 11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. बोर्ड ने कई ऐसे बदलाव किए हैं, जिसका असर आने वाली परीक्षा पर देखने को मिलेगा. छात्रों की डेटा सेफ्टी को लेकर भी अहम फैसला लिया है.
सीबीएसई बोर्ड की नई दिशानिर्देश में बताया गया कि अब सभी स्कूलों को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध 'परीक्षा संगम' लिंक के जरिए से छात्रों का रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से संबंधित है.
क्या है CBSE की नई गाइडलाइंस?
- CBSE की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए APAAR ID को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अनिवार्य किया गया है. यह ID छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटली प्रमाणित करने के लिए आवश्यक होगी.
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के बाद स्कूलों को प्रत्येक छात्र के लिए एक डेटा सत्यापन स्लिप देनी होगी. अगर नाम, जन्मतिथि, सब्जेक्ट आदि में कोई गलती होती है, तो सुधार के लिए 14 से 28 नवंबर 2025 तक एक निर्धारित सुधार विंडो दी जाएगी.
- इस डेडलाइन के नाम छात्रों की डिटेल में कोई बदलाव नहीं हो सकता. कुछ जरूरी केस को छोड़कर.
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत कक्षा 10 के छात्रों के लिए 2026 से दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
- इसकी पहली परीक्षा फरवरी में होगी जबकि दूसरी परीक्षा मई में होगी. रिजल्ट दोनों परीक्षाओं में से ज्यादा नंबर को माना जाएगा.
- CBSE ने स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वे डेटा कलेक्शन और अपलोडिंग के लिए जिम्मेदार शिक्षकों के साथ बैठकें आयोजित करें जिससे गलतियों से बचा जा सके.
- स्कूलों को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले OASIS और HPE पोर्टल पर छात्रों का डेटा अपडेट करना होगा.
- बोर्ड ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों या शिक्षकों के नामों में कोई भी समरी स्वीकार नहीं की जाएगी.
- सब्जेक्ट CBSE के कोर्स के हिसाब से होना चाहिए.
- रजिस्ट्रेशन में स्कूलों को छात्रों के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.
- गाइडलाइंस में यह भी कहा गया कि स्कॉलरशिप के लिए माता-पिता की एनुअल इनकम की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है, लेकिन इसके लिए इनकम प्रूफ की मांग नहीं की जाएगी.