भगौड़ों को हर हाल में भारत लाएंगे... लंदन में पार्टी करते ललित मोदी और विजय माल्या के वायरल वीडियो पर MEA की दो टूक
लंदन में भगोड़े कारोबारी ललित मोदी और विजय माल्या के साथ पार्टी करते हुए वायरल वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. MEA ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार कानून से भागे लोगों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई देशों से बातचीत व कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों भगोड़े सोशल मीडिया पर खुलेआम जश्न मनाते नजर आए, जिससे भारत में तीखी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया हुई है.;
MEA reaction on Lalit Modi Vijay Mallya viral video: लंदन में भगोड़े कारोबारी ललित मोदी और विजय माल्या के एक साथ पार्टी करते हुए वायरल हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ किया है कि भारत सरकार कानून से भागे हुए लोगों को देश वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने दोहराया कि ऐसे सभी भगोड़ों को भारत लाकर न्यायिक प्रक्रिया का सामना कराना सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि जो लोग भारत में कानून द्वारा वांछित हैं और फरार हैं, उन्हें वापस लाया जाए. इस उद्देश्य के लिए हम कई सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं और प्रक्रियाएं चल रही हैं.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इन मामलों में कई स्तरों की कानूनी जटिलताएं होती हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार का रुख स्पष्ट है. जायसवाल ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, ऐसे मामलों में कई तरह की कानूनी प्रक्रियाएं शामिल होती हैं, लेकिन हम उन्हें भारत वापस लाकर यहां की अदालतों में मुकदमे का सामना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
विजय माल्या के 70वें जन्मदिन का वीडियो वायरल
विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब हाल ही में ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था. यह वीडियो विजय माल्या के 70वें जन्मदिन समारोह का था, जिसमें दोनों भगोड़े एक साथ नजर आए. वीडियो में ललित मोदी ने खुद और माल्या को 'भारत से सबसे बड़े दो भगोड़े' तक कह दिया, जिससे सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
ललित मोदी ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या
ललित मोदी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “इंटरनेट तोड़ने के लिए कुछ कर रहा हूं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या.” हालांकि, बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया. बताया गया है कि यह भव्य पार्टी लंदन के पॉश इलाके बेलग्रेव स्क्वायर स्थित ललित मोदी के छह बेडरूम वाले आलीशान घर में आयोजित की गई थी, जो ब्रिटेन के सबसे महंगे इलाकों में गिना जाता है. इस पार्टी में भारत से भी विजय माल्या के कुछ करीबी और सहयोगी शामिल होने पहुंचे थे.
2016 में विजय माल्या ने छोड़ा भारत
गौरतलब है कि विजय माल्या, जो अब 70 वर्ष के हो चुके हैं, कभी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से भी जुड़े रहे हैं. वे वर्ष 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे, जब उन पर हजारों करोड़ रुपये के बैंक ऋण डिफॉल्ट और वित्तीय अनियमितताओं के कई मामले दर्ज हुए थे. वहीं, ललित मोदी IPL के संस्थापक और पूर्व क्रिकेट प्रशासक रह चुके हैं. उन्होंने 2010 में भारत छोड़ा था, जब IPL के शुरुआती वर्षों में कथित वित्तीय गड़बड़ियों और अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ जांच शुरू हुई थी.
लंदन पार्टी के वीडियो ने एक बार फिर भारत में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि वर्षों से विदेशों में रह रहे आर्थिक अपराधियों को वापस लाने की प्रक्रिया कितनी प्रभावी है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि तमाम कानूनी अड़चनों के बावजूद सरकार ऐसे सभी भगोड़ों को भारत लाने के प्रयास जारी रखे हुए है.