Begin typing your search...

ललित मोदी ने ली Vanuatu की नागरिकता, दुनियाभर में क्‍यों मशहूर है उसकी गोल्‍डन पासपोर्ट स्‍कीम?

साल 2025 तक वानुआतू पासपोर्ट 113 देशों में वीजा फ्री एंट्री देता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने वानुआतू पासपोर्ट को दुनिया में 51वें सबसे मजबूत पासपोर्ट (199 देशों में से) के तौर रैंक किया था. यह जो सऊदी अरब (57), चीन (59) और इंडोनेशिया (64) से आगे है. वहीं, भारत इस लिस्ट में 80वें नंबर पर है.

ललित मोदी ने ली Vanuatu की नागरिकता, दुनियाभर में क्‍यों मशहूर है उसकी गोल्‍डन पासपोर्ट स्‍कीम?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 March 2025 7:28 PM IST

ललित मोदी ने लंदन में इंडियन हाई कमीशन को अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए अप्लाई किया है. इसके साथ ही, वानुआतू की सिटीजनशिप ले ली है. यह साउथ पैसिफिक का एक छोटा सा आईलैंड है. वानुआतू में सिटीजनशिप बाय इंवेस्टमेंट (सीबीआई) या गोल्डन पासपोर्ट प्रोग्राम फेमस है, जो अमीर लोगों को पासपोर्ट खरीदने की इजाजत देता है.

सिटीजनशिप खरीदना

सीबीआई या इकोनॉमिक सिटीजनशिप लोगों को देश की इकोनॉमी में फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन देकर नागरिकता लेने की अनुमति देता है. दुनिया भर के देश इंवेस्टमेंट को अट्रैक्ट करने और इकोनॉमिक ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए विदेशियों को नागरिकता देते हैं. माल्टा, तुर्की, मोंटेनेग्रो, एंटीगुआ और बारबुडा, डोमिनिका और मिस्र में भी सीबीआई प्रोग्राम हैं.

वानुआतू प्रोग्राम

इंवेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म ग्लोबल रेजिडेंस इंडेक्स की वेबसाइट के मुताबिक ' इंवेस्टमेंट प्रोग्राम के जरिए वानुआतू की सिटीजनशिप लेना सबसे तेज़ और सबसे आसान सिटीजनशिप प्रोग्राम है. इसमें बहुत कम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. साथ ही, सारे डॉक्यूमेंट्स डिजिटली दिए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि एप्लीकेंट को नागरिक बनने के लिए दूसरे देश में जाने की भी जरूरत नहीं है.

वानुआतू की सिटीजनशिप की कीमत 1.18 करोड़ से 1.35 करोड़ रुपये तक है. इसमें चार लोगों की फैमिली नागरिकता खरीद सकती है. एप्लीकेशन फाइल करने के बाद प्रोसेसिंग टाइम 30 से 60 दिनों तक अलग-अलग होता है. बीबीसी ने 2019 में बताया था कि पासपोर्ट की बिक्री देश के रेवेन्यू का लगभग 30% हिस्सा है.

वानुआतू पासपोर्ट के फायदे

साल 2025 तक वानुआतू पासपोर्ट 113 देशों में वीजा फ्री एंट्री देता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने वानुआतू पासपोर्ट को दुनिया में 51वें सबसे मजबूत पासपोर्ट (199 देशों में से) के तौर रैंक किया था. यह जो सऊदी अरब (57), चीन (59) और इंडोनेशिया (64) से आगे है. वहीं, भारत इस लिस्ट में 80वें नंबर पर है.

जीरो टैक्स ज्यूरिडिक्शन

वानुआतू सभी प्रोग्राम और प्रोजेक्ट के लिए एक टैक्स हैवन है. यह एक जीरो टैक्स ज्यूरिडिक्शन है, जो पर्सनल इनकम टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स, इनहेरिटेंस टैक्स और वेल्थ टैक्स से फ्री है. जबकि वानुआतू वैट जैसे इनडायरेक्ट टैक्स के साथ-साथ प्रॉपर्टी ट्रांज़ैक्शन पर कर भी वसूलता है, लेकिन रेट आमतौर पर साउथ आइलैंड के अन्य देशों की तुलना में कम होता है. इसमें रिपोर्टिंग की जरूरतें भी फ्लैक्सिबल हैं, जो इसे टैक्स पर्पज के लिए एक स्ट्रैटेजिक ज्यूरिडिक्शन बनाती हैं.

अगला लेख