Begin typing your search...

'हनुमान सुपरमैन से ज्यादा ताकतवर, अर्जुन आयरन मैन से भी बड़े', CM चंद्रबाबू नायडू ने राम और कृष्ण को लेकर क्या कहा?

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश के विकास का मजबूत नींव रखने का क्रेडिट दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को जबरदस्त तरक्की के साथ आगे ले जाने का क्रेडिट दिया. इससे पहले उन्होंने रामायण–महाभारत के नायकों की तुलना सुपरहीरो से करते हुए भारतीय संस्कृति की महत्ता बताई.

हनुमान सुपरमैन से ज्यादा ताकतवर, अर्जुन आयरन मैन से भी बड़े, CM चंद्रबाबू नायडू ने राम और कृष्ण को लेकर क्या कहा?
X
( Image Source:  ANI )

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 26 दिसंबर को कहा कि भारतीय महाकाव्य हॉलीवुड के सुपरहीरो से कहीं ज्यादा महान हैं. इस महाकाव्य से युवाओं को राम, कृष्ण और राम राज्य के बारे में सीखना जरूरी है. तिरुपति नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी में भारतीय विज्ञान सम्मेलन (BVS) के उद्घाटन सत्र में नायडू ने कहा, "भगवान हनुमान की ताकत सुपरमैन से भी ज्यादा है, अर्जुन आयरन मैन या बैटमैन से भी बड़े योद्धा थे."

चंद्रबाबू नायडू ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बोलने के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में क्वांटम टेक्नोलॉजी पर फोकस किया है, ने माता-पिता, टीचरों और समाज से बच्चों और युवाओं को भारत के महाकाव्यों और सांस्कृतिक विरासत का ज्ञान देने की अपील की. न कि उन्हें पश्चिमी सुपरहीरो की कहानियों तक सीमित रखने की.

उन्होंने कहा कि भारत के पौराणिक हीरो स्पाइडर-मैन, बैटमैन या सुपरमैन जैसे काल्पनिक किरदारों की तुलना में कहीं ज्यादा मूल्यों, ताकत और आदर्शों को दिखाते हैं. उन्होंने कहा, "भगवान राम नेकी के सबसे बड़े प्रतीक हैं, राम राज्य आदर्श शासन को दिखाता है."

उन्होंने लोगों से बच्चों को हिंदू देवताओं कृष्ण और भगवान शिव की महानता और रामायण और महाभारत से सीख देने की अपील की. साथ ही कहा कि ये महाकाव्य "अवतार जैसी लोकप्रिय फिल्मों से भी ज्यादा गहरे हैं."

एनटी रामाराव का क्यों किया जिक्र?

मुख्यमंत्री ने बकासुर और कंस जैसे किरदारों की कहानियों के जरिए बच्चों को अच्छाई और बुराई के बीच का अंतर सिखाने के महत्व पर जोर दिया. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्मों और राजनीति दोनों में मजबूत मूल्यों को बनाए रखते हुए सिनेमा के जरिए पौराणिक कहानियों को लोकप्रिय बनाया था.

भारत भविष्य का सुपरपावर

इनोवेशन और क्रिएटिव सोच का आह्वान करते हुए विश्वास जताया कि भारत भविष्य में एक ग्लोबल सुपर पावर के रूप में उभरने की राह पर है. नायडू ने राष्ट्रीय विकास के बारे में भी बात की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मजबूत नींव रखने का श्रेय दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को शानदार तरीके के साथ आगे ले जाने का श्रेय दिया.

एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती के जश्न के हिस्से के तौर पर अमरावती राजधानी इलाके के वेंकटपालेम में वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया था. बाद में उन्होंने वाजपेयी मेमोरियल पार्क में पौधे लगाए.

India News
अगला लेख