'हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े', ललित मोदी के बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा; यूजर्स बोले- भारत सरकार का मजाक...
ललित मोदी और विजय माल्या के नए वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. विजय माल्या की बर्थडे पार्टी के दौरान ललित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'भारत के सबसे बड़े भगोड़ें'. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
Lalit Modi and Vijay Mallya Video: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. लंदन में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ जश्न मनाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने भारत में नई बहस छेड़ दी है, वीडियो में ललित मोदी द्वारा खुद और विजय माल्या को भारत के सबसे बड़े भगोड़े बताए जाने पर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है, जब भारत सरकार कई सालों से ललित मोदी और विजय माल्या दोनों के प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही है. कानून से फरार इन दोनों हस्तियों का इस तरह सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाना और उसे सोशल मीडिया पर साझा करना, आलोचकों को नागवार गुजर रहा है.
लंदन में जन्मदिन पार्टी का वायरल वीडियो
ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह और विजय माल्या लंदन में एक जन्मदिन समारोह के दौरान साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे दोनों “दो भगोड़े, भारत के सबसे बड़े भगोड़े” हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा 'आइए भारत में इंटरनेट पर फिर से धूम मचा दें. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या. लव यू.' इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'उन्होंने भारतीय सरकार का कैसा मजाक उड़ाया है.'
भारत सालों से कर रहा है प्रत्यर्पण की मांग
भारत सरकार लंबे समय से ललित मोदी और विजय माल्या दोनों के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है. ललित मोदी 2010 में आईपीएल से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद भारत छोड़कर चले गए थे. वहीं, किंगफिशर एयरलाइंस के पतन और कानूनी शिकंजा कसने के बाद विजय माल्या मार्च 2016 में देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे.
पहले भी साझा कर चुके हैं पार्टी की झलकियां
यह पहली बार नहीं है जब ललित मोदी और विजय माल्या ने विदेश में साथ समय बिताने की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हों. इसी महीने की शुरुआत में ललित मोदी ने अपने लंदन स्थित आवास पर विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से पहले एक भव्य समारोह आयोजित किया था. इस पार्टी को शानदार समारोह बताते हुए ललित मोदी ने विजय माल्या को मस्ती का बादशाह कहा और दावा किया कि इस मौके पर दुनिया भर से उनके दोस्त और परिवार के सदस्य पहुंचे थे.
दोनों पर क्या हैं आरोप?
आईपीएल के प्रमुख सूत्रधार रहे ललित मोदी को 2010 में बोली प्रक्रिया में धांधली, मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय कदाचार के आरोपों के बाद आईपीएल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन पर 2009 में रिश्वत के बदले आईपीएल प्रसारण अधिकारों में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. विजय माल्या को जनवरी 2019 में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था. उन पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋणों से जुड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं.





