दिल्ली से लेकर बिहार तक शीतलहर का कहर, अगले 24 घंटे बेहद ठंडे; कोल्ड डे का अलर्ट जारी
उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रकोप साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों तक कई राज्यों में कड़ाके की ठंड देखने को मिलने वाली है.
Weather Updates: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का प्रकोप साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों तक कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. कई इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है.
कई राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड रहने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में भी सर्दी का असर तेज़ बना हुआ है. विभाग के अनुसार, इन सभी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ भीषण ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड के कई इलाकों में भी तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
कोहरे की चादर में लिपटे कई राज्य
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी घने कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया. सुबह के समय हल्की हवाएं चलती रहीं और दिन में आसमान ज्यादातर साफ रहने की संभावना है. आज राजधानी में धूप निकलने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिन के समय करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
कई राज्यों में तापमान शून्य के करीब
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, ओडिशा, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, बिहार, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है.
अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, महाराष्ट्र और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं.





