Begin typing your search...

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए युवाओं के लिए बड़ी खबर! 22 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, क्या है एज लिमिट?

RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने Group D श्रेणी में भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. नई भर्ती अभियान के तहत कुल 22 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती होगी. जानिए, आवेदन के लिए क्या है योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी.

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए युवाओं के लिए बड़ी खबर! 22 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, क्या है एज लिमिट?
X
( Image Source:  ANI )

RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे बोर्ड 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए नए साल से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. आरआरबी (RRB) ने ग्रुप D श्रेणी की इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत करीब 22,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. शॉर्ट नोटिस जारी होने के बाद डिटेल नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. यह भर्ती खासतौर पर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है. क्योंकि ग्रुप D के पदों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अपेक्षाकृत कम होती है.

रेलवे बोर्ड के ग्रुप डी पदों पर काम करने के लिए इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी 2026 से कर पाएंगे. 20 फरवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि है. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं पास/ITI किया है, वे क्षेत्रीय RRB वेबसाइटों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. RRB ग्रुप D शॉर्ट नोटिस 2026 के अनुसार बोर्ड ने लगभग 22,000 लेवल-1 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती को मंजूरी दी है. अकेले ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV पद के लिए 11,000 रिक्तियां आरक्षित हैं.

अंतिम सप्ताह में जारी होगा नोटिफिकेशन

RRB ग्रुप D 2026 नोटिफिकेशन दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह में आधिकारिक तौर पर जारी होने की उम्मीद है. शॉर्ट नोटिस के अनुसार वैकेंसी में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, पॉइंट्समैन-B और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभागों में विभिन्न असिस्टेंट पदों जैसी पोस्ट होंगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये का शुरुआती वेतन दिया जाएगा.

भगवद गीता, वेदांत और योग धार्मिक ग्रंथ नहीं’- मद्रास हाई कोर्ट, गृह मंत्रालय का आदेश खारिज

RRB Group D भर्ती 2026 की अहम बातें

  • कुल पद - 22,000, चयनित युवाओं को रेलने के अलग-अलग जोन और यूनिट्स में नियुक्त किया जाएगा.
  • पद नाम - ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, असिस्टेंट, प्वाइंटमैन अव अन्य तकनीकी व नॉन-टेक्निकल.
  • अधिसूचना की तिथि - दिसंबर 2025 का अंतिम सप्ताह
  • शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास या आईटीआई
  • आयु सीमा - 18 से 33 वर्ष
  • चयन प्रक्रिया - CBT, PET, DV, और मेडिकल परीक्षा.
  • आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट : indianrailways.gov.in

RRB ग्रुप D पात्रता मानदंड

RRB ग्रुप 2026 वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए. कुछ तकनीकी पदों के लिए NCVT/SCVT द्वारा जारी ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) प्रमाणपत्र या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) अनिवार्य है.

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा आमतौर पर 18 से 33 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • RRB ग्रुप D 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो चालू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय RRB वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर "CEN 2026 ग्रुप D" लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें.
  • व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें.
  • स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर आवश्यक प्रारूपों में अपलोड करें. एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें (जनरल/ओबीसी के लिए 500 रुपये और SC/ST/महिला/पूर्व-सैनिक के लिए 250 रुपये).
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
India Newsकरियर
अगला लेख