Maruti का बड़ा ऐलान! 3.50 लाख में S-Presso और 5 लाख से सस्ती हुई Wagon R; Swift के कीमत में हुई इतनी कटौती...
मारुति सुजुकी ने 22 सितंबर 2025 से GST दर कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने की घोषणा की. इसके तहत एंट्री-लेवल कारें जैसे Alto K10 ₹1,07,600 सस्ती हुईं, वहीं Grand Vitara ₹1,07,000 तक कम हुई. कंपनी ने सभी लोकप्रिय मॉडलों की नई कीमतें घोषित की हैं. GST रिफॉर्म के बाद छोटी कारों पर 18% और बड़ी/लक्ज़री कारों पर 40% GST लागू होगा.;
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 22 सितंबर, 2025 से अपने वाहनों की नई कीमतें जारी की हैं. इसका मकसद हाल ही में लागू जीएसटी दर कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना है. कंपनी ने खासकर एंट्री-लेवल कारों के दाम कम कर भारतीय पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री को और प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है.
मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और कंपनी सेक्रेटरी संजीव ग्रोवर ने पुष्टि की कि जीएसटी कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ छोटी और मिड-साइज कारों की बिक्री में वृद्धि करेगा.
जीएसटी कटौती का प्रभाव
4 सितंबर, 2025 को केंद्र सरकार ने बड़ी संख्या में वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दर में कटौती की घोषणा की. यह 1 जुलाई, 2017 के बाद से सबसे बड़ी अप्रत्यक्ष कर सुधार प्रक्रिया मानी जा रही है. जीएसटी को चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) से घटाकर दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) में लाया गया. आवश्यक वस्तुएं अब 5% के स्लैब में आती हैं, जबकि वैकल्पिक और लग्ज़री आइटम पर 18% जीएसटी लागू होगा. धूम्रपान और लग्ज़री प्रोडक्ट्स के लिए नया 40% स्लैब भी पेश किया गया.
कारों के लिए नई परिभाषा भी तय की गई. सरकार के अनुसार, "स्मॉल कार" की लंबाई 4 मीटर से कम होनी चाहिए, पेट्रोल इंजन 1,200 सीसी और डीज़ल इंजन 1,500 सीसी से कम होना चाहिए. ऐसे वाहनों पर 18% जीएसटी लागू होगा. "बिगर कार" या "लग्ज़री कार" जो 4 मीटर से लंबी हों और पेट्रोल/डीजल इंजन बड़े हों, उन पर 40% जीएसटी लगेगा. हाइब्रिड कारें भी इसी श्रेणी में आएंगी, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन अब भी न्यूनतम 5% जीएसटी पर उपलब्ध होंगे.
मारुति सुजुकी नई कारों के दाम (जीएसटी कटौती के बाद):
एंट्री-लेवल और स्मॉल कारें:
S-Presso: ₹3,49,900 (1,29,600 तक सस्ता)
Alto K10: ₹3,69,900 (₹1,07,600 तक सस्ता)
Wagon-R: ₹4,98,900 (₹79,600 तक सस्ता)
Ignis: ₹5,35,100 (₹71,300 तक सस्ता)
Swift: ₹5,78,900 (₹84,600 तक सस्ता)
Baleno: ₹5,98,900 (₹86,100 तक सस्ता)
Dzire: ₹6,25,600 (₹87,700 तक सस्ता)
Fronx: ₹6,84,900 (₹1,12,600 तक सस्ता)
Brezza: ₹8,25,900 (₹1,12,700 तक सस्ता)
Grand Vitara: ₹10,76,500 (₹1,07,000 तक सस्ता)
Jimny: ₹12,31,500 (₹51,900 तक सस्ता)
Ertiga: ₹8,80,000 (₹46,400 तक सस्ता)
XL6: ₹11,52,300 (₹52,000 तक सस्ता)
Invicto: ₹24,97,400 (₹61,700 तक सस्ता)
कुछ कारें जैसे Jimny और Ertiga लंबाई या इंजन क्षमता के कारण अलग श्रेणी में आती हैं. जीएसटी 18% का लाभ सिर्फ उन्हीं कारों को मिलेगा जो सभी मानदंड पूरे करती हों.
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष का बयान
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने कहा, "जीएसटी का यह पुनर्गठन भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाएगा. खुली प्रतिस्पर्धा से आवश्यक प्रतिस्पर्धा आएगी और कम कीमत पर उत्पादन और बिक्री करना आसान होगा."
विक्टोरिस मॉडल
मारुति सुजुकी का नया compact SUV, Victoris, Fronx और Grand Vitara के बीच पेश किया गया है. इसकी कीमत ₹10,49,900 से शुरू होकर टॉप-हाइब्रिड वेरिएंट में ₹19,98,900 तक जाती है. यह मॉडल मारुति सुजुकी की Arena शोरूम में उपलब्ध होगा और इसमें भी GST कटौती का पूरा लाभ शामिल है.
मारुति सुजुकी की नई कीमतें न केवल ग्राहकों के लिए राहत हैं, बल्कि यह भारतीय कार बाजार में बिक्री बढ़ाने और प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने की रणनीति का हिस्सा हैं. एंट्री-लेवल मॉडल की कीमतों में भारी कटौती से आम ग्राहक भी अब नए कार मॉडल खरीदने के लिए उत्साहित होंगे. यह कदम भारतीय ऑटो इंडस्ट्री और उपभोक्ताओं दोनों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.