Begin typing your search...

GST सुधारों का दिखने लगा असर, सस्‍ते हुए HUL के ये लोकप्रिय प्रोडक्ट्स; अब नहीं बिगड़ेगा आपके किचन का बजट

HUL ने किसान जैम, हॉर्लिक्स, लक्स साबुन, डव शैम्पू समेत कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं. ये नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे. यह कदम जीएसटी कटौती के बाद ग्राहकों को राहत देने के लिए उठाया गया है. डव शैम्पू 490 से 435 रुपये और हॉर्लिक्स 130 से 110 रुपये में मिलेगा. सरकार ने unsold स्टॉक पर नया MRP लगाने की अनुमति भी दी है ताकि ग्राहक सीधे लाभ ले सकें.

GST सुधारों का दिखने लगा असर, सस्‍ते हुए HUL के ये लोकप्रिय प्रोडक्ट्स; अब नहीं बिगड़ेगा आपके किचन का बजट
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 13 Sept 2025 6:32 PM IST

हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों का असर अब सामने आने लगा है. देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में कटौती कर दी है. कंपनी ने किसान जैम, हॉर्लिक्स, लक्स साबुन और डव शैम्पू समेत अन्य उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं. ये नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे. यह कदम सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के बाद उठाया गया है, ताकि ग्राहकों तक लाभ पहुंचाया जा सके.

कंपनी ने विज्ञापन के माध्यम से बताया कि अब डव का 340 मिलीलीटर वाला शैम्पू 490 रुपये से घटकर 435 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 75 ग्राम लाइफबॉय साबुन की चार की पैकिंग अब 68 रुपये की जगह 60 रुपये में उपलब्ध होगी. हॉर्लिक्स के 200 ग्राम जार की कीमत अब 130 रुपये से घटकर 110 रुपये हो गई है, जबकि 200 ग्राम का किसान जैम 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये में मिलेगा.

कंपनी ने कहा कि नए स्टॉक पर संशोधित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) अंकित होगा और अधिक ग्राम वाले पैक भी भेजे जा रहे हैं ताकि बाजार में नए रेट लागू हो सकें. इसके अलावा डीलरों, राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों को भी इस बदलाव की जानकारी दी जा रही है.

कौन-कौन से उत्पाद हुए सस्ते?

उत्पाद का नाम

पुरानी कीमत (रु.)

नई कीमत (रु.)

कीमत में कटौती (प्रतिशत में)

नॉर टोमैटो सूप (67 ग्राम)

65

55

15.38%

हॉर्लिक्स चॉकलेट (200 ग्राम)

130

110

15.38%

क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड लॉन्ग शैम्पू (355 मि.ली.)

393

340

13.49%

सनसिल्क ब्लैक शाइन शैम्पू (350 मि.ली.)

430

370

13.95%

लाइफबॉय साबुन (75 ग्राम × 4)

68

60

11.76%

लक्स रेडिएंट ग्लो साबुन (75 ग्राम × 4)

96

85

11.46%

बूस्ट (200 ग्राम)

124

110

11.29%

हॉर्लिक्स वुमेन्स प्लस (400 ग्राम)

320

284

11.25%

लैक्‍मे 9 टू 5 पी-एम कॉम्पैक्ट (9 ग्राम)

675

599

11.26%

डव हेयर फॉल रेस्क्यू शैम्पू (340 मि.ली.)

490

435

11.22%

किसान जैम (200 ग्राम)

90

80

11.11%

डव सीरम बार (75 ग्राम)

45

40

11.11%

क्लोज़अप टूथपेस्ट (150 ग्राम)

145

129

11.03%

ब्रू कॉफ़ी (75 ग्राम)

300

270

10.00%

हेलमन्स रियल मेयोनीज़ (250 ग्राम)

99

90

90

किसान कैचप (850 ग्राम)

100

93

7.00%

सरकार के निर्देश और जीएसटी कटौती का असर

यह मूल्य कटौती सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद की गई है. 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर दर घटाकर 5%, 18% और 40% की तीन श्रेणियों में सरल किया गया. इस बैठक में यह भी फैसला हुआ कि उष्ण दूध, पनीर, खाखरा, पिज्जा ब्रेड, रोटी और पराठा को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा. वहीं, मक्खन, घी, चीज, कंडेंस्ड मिल्क, जैम, सॉस, सूप, पास्ता, नमकीन और मिठाई पर कर दर घटाकर सिर्फ 5% कर दी गई. बादाम, काजू, पिस्ता, खजूर, अंजीर और खट्टे फल भी अब कम दर पर कर के अंतर्गत आए हैं.

सरकार ने यह भी अनुमति दी है कि निर्माता, पैकर्स और इम्पोर्टर अपने गोदामों में मौजूद बिना बिके स्टॉक पर नया स्टिकर लगाकर संशोधित रेट दर्शा सकते हैं. इसका अंतिम समय 31 दिसंबर 2025 तय किया गया है या जब तक स्टॉक बिक न जाए.

ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ

HUL का यह कदम उन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है जो रोजमर्रा के उत्पादों पर खर्च कर रहे थे. कंपनी ने साफ कहा है कि नई दरों का लाभ तुरंत ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्राहकों को सही जानकारी मिले और वे संशोधित दरों पर उत्पाद खरीद सकें. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की पहल से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अन्य कंपनियां भी दरों में कटौती कर ग्राहकों को राहत देने के लिए प्रेरित होंगी.

इस फैसले से न सिर्फ ग्राहकों को राहत मिली है बल्कि सरकार के जीएसटी कटौती के निर्णय को भी समर्थन मिलेगा. अब देखना यह है कि अन्य कंपनियां इस दिशा में क्या कदम उठाती हैं.

काम की खबर
अगला लेख