फिर रास्ता भूला Google Map! दिल्‍ली जा रहे युवक को पहुंचाया ऐसी जगह... लोग बोले- भरोसा रखिए अंदर रास्ता होगा

एक बार फिर गूगल मैप ने बड़ी गलती कर दी है. दरअसल बक्सर से दिल्ली की ओर रवाना हुए शख्स ने गूगल मैप का सहारा लिया. मैप के बताए हुए रस्ते पर चलता रहा. अचानक उसके सामने तालाब आ गया. जिसे देखकर शख्स चौंक गया. हालांकि इस दौरान उसने वीडियो रिकॉर्ड की जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग जमकर युवक के मजे ले रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

गूगल मैप्स को लेकर कई ऐसे मामले देखें गए हैं. जिन्हें लेकर लोगों की शिकायत है. लोगों का कहना है कि इन मैप्स ने हमें मिसलीड कर दिया. इस कारण हम रास्ता भटक गए. इस तरह जाना कहीं और था और चले कहीं और गए. कई मामले सोशल मीडिया पर सामने आए. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. इसकी एक वीडियो वायरल हो रही है.

ताजा मामला बक्सर का बताया जा रहा है. एक शख्स अपनी कार से दिल्ली की ओर जा हरहा था. क्योंकी रास्ता मालूम नहीं था तो व्यक्ति ने लिया गूगल मैप्स का सहारा. अब सहारा तो लिया लेकिन मैप्स ने साथ नहीं निभाया और व्यक्ति को ऐसी जगह ले गया जिसे देख एक बार फिर गूगल मैप सुर्खियों में छा गया है. कई लोगों ने तो सवाल कर दिया कि आखिर गूगल मैप को हो क्या गया है. तरह-तरह से लोग अपने रिएक्शन रख रहे हैं.

बक्सर से दिल्ली के लिए निकला शख्स

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पंकज कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है. वीडियो में बताया गया कि वह बक्सर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. गूगल मैप के बताए रास्ते पर ही चल रहा था. इस कारण उसने हाईवे भी नहीं पकड़ा, लेकिन मैप उसे किसी सुंसान जगह पर ले गया. जहां रास्ता ही खत्म हो गया. शख्स कार से धीमी रफ्तार में चलता गया लेकिन अचानक सामने तालाब दिखाई दिया. जिसे देखकर वह चौंक गया. हालांकि यह रास्ता उसे मैप ने दिखाया था. इस तरह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लाइक्स और कमेंट्स इस वीडियो पर मिल चुके हैं.

शख्स की ही निकाल दी गलती

अब शख्स अपनी कार से गलत रास्ते पर पहुंच गया. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उसे ही सुनाना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उसकी गलती निकाली और कहा कि उसने अपनी फोन की सेटिंग्स चेंज नहीं की थी. इस तरह लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि भाई पहले Avoid Ferries टिक को ऑन कर लो सब रोड्स सही से दिखेंगे. यहां तुम गलत हो गूगल मैप नहीं. एक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या मतलब है कि आपका कार पानी में नहीं चलता क्या?

Similar News