Begin typing your search...

फर्नीचर देख भड़का होने वाला दूल्हा, बोला- इससे अच्‍छा तो नहीं देते; दुल्हन के परिवार ने तोड़ दी शादी

UPSC की तैयारी कर रहे एक दूल्हे की शादी टूट गई. सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आया और तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि दोनों की शादी कैंसल हो चुकी है. लोगों ने इस फैसले की सरहाना की और इसे सही बताया है. जानकारी के अनुसार शादी से पहले दुल्हे के घर फर्निचर भेजा गया था जो दूल्हे के परिवार को पसंद नहीं आया था.

फर्नीचर देख भड़का होने वाला दूल्हा, बोला- इससे अच्‍छा तो नहीं देते; दुल्हन के परिवार ने तोड़ दी शादी
X
( Image Source:  Reddit User: indiasocial )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Feb 2025 1:57 PM

सोशल मीडिया पर एक शादी की इस समय खूब चर्चा हो रही है. चर्चा इस बात की कि दुल्हन के परिवार ने शादी कैंसल कर दी. इसके पीछे का कारण भी सामने आया है. दरअसल शादी से पहले दूल्हे के परिवार को दुल्हन परिवार की ओर से दहेज के रूप में गिफ्ट्स दिए गए. यह गिफ्ट दूल्हे को पसंद नहीं आए. उसने कहा कि की ये मेरे स्टैंडर्ड के नहीं.

दोनों के बीच की बातचीत के स्क्रीनशॉट वायरल हुए. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की बहस छिड़ गई है. हालांकि दुल्हन के परिजनों ने शादी कैंसल कर दी है. रेडिट यूजर ने इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा कि दूल्हा एक टीचर है और UPSC की तैयारी कर रहा है. इस दौरान उसने बताया कि उसकी बहन भी एक सरकारी कर्मचारी है.

यहां जानें क्या है मामला

रेडिट पर की गई पोस्ट के अनुसार यह पता चलता है कि दुल्हन के परिजनों ने अपनी बेटी को शादी के गिफ्ट के तौर पर कई फर्नीचर भेजे थे. लेकिन अब इन फर्नीचर को देखकर दूल्हे के परिजन खुश नहीं थे. अपनी होने वाली पत्नी के सामने दूल्हे ने मैसेज भेजे और बात बताई, यहां तक की चैट में यह भी कहा गया कि गिफ्ट्स उसके स्टैंडर्ड के नहीं इससे अच्चा न ही भिजवाते.

वहीं दुल्हन के कजिन भाई ने दोनों के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिए जो इस समय तेजी से वायरल हो रहे हैं. कजिन ने यह भी साफ किया कि दूल्हे के परिवार वालों ने दहेज की कोई डिमांड या फिर फर्निचर की मांग नहीं की थी. दुल्हन के परिजनों ने खुद ही अपनी बेटी को गिफ्ट भेजा था. लेकिन शादी के 10 दिन पहले दूल्हे को इस बात पर गुस्सा आ गया. इस कारण दुल्हन के परिजनों ने यह रिश्ता तोड़ दिया.

लोगों ने की तारीफ

वहीं दुल्हन परिवार के इस फैसले की लगों ने सरहाना की और कहा कि बिल्कुल सही फैसला लिया है. कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने तो दुल्हन को बधाई दे डाली और कहा कि आपकी दीदी को बधाई. इसी तरह एक यूजर ने कहा कि अगर आपकी बहन के पास नौकरी है, तो उसे इस कमीने से शादी नहीं करनी चाहिए.

India News
अगला लेख