Begin typing your search...

बिजनेस हो तो ऐसा! कुंभ मेले में इस आइडिया से शख्स हर घंटे कमा रहा हजारों रुपये; VIDEO वायरल

कुंभ मेला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो में एक शख्स लोगों का फोन चार्ज करते नजर आ रहा है. इसे रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने बताया कि इस तरह वो एक घंटे में हजारों रुपये कमा रहा है. जब वीडियो सामने आई तो लोगों के बीच सच और झूठ को लेकर बहस छिड़ गई.

बिजनेस हो तो ऐसा! कुंभ मेले में इस आइडिया से शख्स हर घंटे कमा रहा हजारों रुपये; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Instagram- malaram_yadav_alampur01 )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Feb 2025 1:12 PM

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले का क्रेज दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है. अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं, तो आपने इंटरनेट पर कुंभ मेले से संबधित कई वीडियोज देखी होंगी. इन वायरल वीडियो में मेले में पहुंचकर पैसा कमाने की भी बात करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को भी पैसे कमाने की टिप्स देते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक Video इस समय तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स कुंभ मेले में पहुंच कर एक घंटे के हजार रुपये कमा रहा है.

कई लोगों ने कहा कि 'भाई ने क्या जुगाड़ लगाया है'. देखते ही देखते कई लोगों को शख्स का यह आईडिया पसंद आया तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने लोगों पर सवाल खड़े कर दिए. सवाल यह आखिर शख्स ने ऐसी क्या तरकीब निकाली जिससे एक घंटे में हजारों रुपये देने के लिए लोग तैयार हो गए? आइए जानते हैं.

फोन चार्ज करवाकर हो रही कमाई

वायरल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखा गया कि एक शख्स सिर्फ स्टॉल लगाकर बैठा है. उसके आस-पास लोग अपने फोन लगाकर बैठे दिखाई दिए. लोगों के बैठने का कारण उनके फोन को चार्ज करना था. शख्स के पास चार्जिंग प्वाइंट था. वहीं एक शख्स ने इस व्यक्ति का वीडियो बनाया और कहा कि यह बंदा बिना किसी लागत के एक घंटे में हजारों रुपये कमा रहा है. उन्होंने कहा कि शख्स एक ही समय में 20 फोन एक साथ चार्ज करता है. इसके लिए हरेक व्यक्ति से वह 50 रुपया भी चार्ज करता है.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अब 50 रुपये के हिसाब से 20 लोगों के हजार रुपये बनते हैं. इस तरह एक घंटे की कमाई हजार रुपये है. उसने कहा कि इसमें कोई रिस्क नहीं बिजली भी बिल्कुल फ्री है. इस वीडियो को मालाराम यादव आलमपुर नाम के एक अकाउंट पर पोस्ट किया गया. इसके कैप्शन में लिखा दिखाई दिया कि 'महाकुंभ में कमाए एक दिन में लाखों' कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया और रिएक्ट करते नजर आर रहे हैं.

कई लोगों ने लगा दी क्लास

इस दौरान कई लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स की क्लास लगा दी. लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि झूठ बोलकर फेक न्यूज मत फैलाए कोई भी इसका पैसा चार्ज नहीं कर रहा है. हमने में भी चार्ज किया और फ्री में इसका कोई चार्ज नहीं ले रहा.इस तरह कई लोगों ने जानकारी दी और कहा कि यह झूठ है जब जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं, तो वो लोग पागल हैं जो पैसा देकर अपने डिवाइस चार्ज कर रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख