कपड़े उतरवाए, प्राइवेट पार्ट से लटकाए डंबल; केरल के कॉलेज में रैगिंग का दिल दहलाने वाला कांड
केरल के एक सरकारी कॉलेज में रैगिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नर्सिंग के फाइनल ईयर के छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने अपने जूनियर पांच छात्रों को कई महीनों तक क्रूर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

Medical College Ragging News: केरल के एक सरकारी कॉलेज में रैगिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नर्सिंग के फाइनल ईयर के छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने अपने जूनियर पांच छात्रों को कई महीनों तक क्रूर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना केरल के कोट्टायम स्थित गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में हुई, जहां तीन प्रथम वर्ष के छात्रों - जो सभी तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं - ने कोट्टायम के गांधी नगर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में नवंबर 2024 से शुरू होकर लगभग तीन महीने तक जारी रही हिंसक घटनाओं का विस्तृत विवरण दिया गया है.
पहले किया नग्न फिर प्राइवेट अंगो में लटकाए डंबल
शिकायत के बाद आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ एंटी-रैगिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस के अनुसार, प्रथम वर्ष के छात्रों को उनके सीनियर्स ने नग्न अवस्था में खड़ा रहने के लिए मजबूर किया और उनके प्राइवेट अंगों पर डंबल लटकाए गए. पीड़ितों को ज्योमेट्री बॉक्स के कंपास सहित नुकीली वस्तुओं से चोट भी पहुंचाई गई.
धमकी दी कि अगर कोई शिकायक की तो उसका करियर तबाह
मामला यहीं नहीं रुका. पीड़ितों के घावों पर लोशन लगाया गया, जिससे उन्हें असहनीय दर्द हुआ. जब वे दर्द से चीखने लगे, तो उनके मुंह पर जबरदस्ती लोशन लगा दिया गया. आरोप है कि सीनियर्स ने इन घटनाओं का वीडियो भी बनाया और पीड़ितों को धमकी दी कि अगर उनमें से किसी ने भी इसकी शिकायत की, तो उनके करियर को बर्बाद कर दिया जाएगा.
शिकायत में आगे दावा किया गया कि सीनियर संडे को जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए रोजाना पैसे ऐंठते थे और जो लोग ऐसा करने से मना करते थे तो उन्हें पीटा जाता था. एक छात्र जो इस उत्पीड़न को सहन नहीं कर पाया. उसने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी. जिन्होंने इस मामले में पुलिस से संपर्क किया.