अब भगवान चलाएंगे मोबाइल! दानपात्र में गलती से गिरा iPhone, पुजारी ने वापस देने से किया इंकार

तमिलनाडु के एक मंदिर में दानपात्र में गलती से आईफोन गिर गया, जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने इसे वापस देने से इंकार कर दिया. इस मामले में पुजारियों और मंत्री का कहना है कि दानपात्र में गिरा सारा सामान भगवान के खाते में जाता है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Feb 2025 1:26 PM IST

मंदिर के दानपात्र में अपनी इच्छा अनुसार दान किया जाता है, लेकिन क्या हो जब इसमें गलती से आपका कोई सामान गिर जाए? कुछ ऐसा ही हुआ है तमिलनाडु में रहने वाले एक शख्स के साथ. तमिलनाडु के एक मंदिर में हुंडियाल में गलती से आईफोन गिर गया. ऐसे में जब शख्स मंदिर विभाग से फोन वापस मांगा, तो विभाग ने कहा कि अब यह मंदिर की संपत्ति है.

इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि हुंडियाल स्थापना, सुरक्षा और लेखा नियम, 1975 के तहत हुंडियाल में चढ़ाए गए सभी चढ़ावे मालिक को वापस नहीं किए जा सकते, क्योंकि वे मंदिर के हैं.

मंदिर प्रशासन ने नहीं सुनी शख्स की बात

इसके आगे मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि फोन को चढ़ावे के तौर पर लिया गया है. शख्स को केवव फोन का डेटा मिल सकता है. इस मामले में दिनेश ने चेंगलपट्टू जिले के थिरुपुरुर में श्री कंदस्वामी मंदिर के अधिकारियों से बात की और आईफोन वापस देने के लिए कहा. इसके बावजूद मंदिर प्रशासन शख्स की बात नहीं सुनी.

भगवान के खाते में जाता है चढ़ावा

इस मामले में हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ निधि विभाग के मंत्री पीके शेखर बाबू ने कहा कि दान पेटी में जो कुछ भी होता है. वह भगवान के खाते में जाता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मंदिरों की प्रथाओं और परंपराओं के अनुसार हुंडियाल में दिया गया चढ़ावा मंदिर का होता है. यह चढ़ावा भक्तों को वापस नहीं दिया जा सकता है.

मंत्री करेंगे अधिकारियों से चर्चा

हालांकि, इस मामले में पीके शेखर बाबू विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे कि क्या भक्तों को मुआवजा मिल सकता है. मंत्री ने यह बात माधवरम में अरुलमिगु मरिअम्मन मंदिर के निर्माण और वेणुगोपाल नगर में अरुलमिगु कैलासनाथर मंदिर से संबंधित मंदिर के तालाब के जीर्णोद्धार का निरीक्षण करने के बाद कही. 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. साल 2023 में पलानी में श्री धनदायुथपानी स्वामी मंदिर की हुंडियाल में एक महिला जब चढ़ावा चढ़ाने के लिए अपने गले से तुलसी की माला उतार रही थी, तो गलती से उनकी 1.75 सोने की चेन गिर गई. हालांकि, महिला की फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसके बाद मंदिर के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने पर्सनल खर्च पर उसी कीमत की एक नई सोने की चेन खरीदकर महिला को दी.

Similar News