'रात के हमसफर' गाने पर महुआ मोइत्रा ने अपने पति संग किया प्यारा डांस, देखें कपल की क्यूट VIDEO
हाल ही में महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा से शादी रचाई. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जहां कपल सिंपल-सोबर लुक में नजर आया. अब इस नए जोड़े का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं.;
30 मई की एक शाम जर्मनी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और पूर्व बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा ने कुछ लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई. इस खास दिन के लिए महुआ ने हल्की गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिस पर सुनहरे ज़री का नाज़ुक काम था. वहीं, पिनाकी मिश्रा ने वेस्टकोट के साथ शानदार लुक दिया.
अब सोशल मीडिया पर इस खास मौके का एक प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. कपल एक साथ डांस एन्जॉय कर रहा है. चलिए देखते हैं डांस वीडियो.
रात के हमसफर गाने पर किया डांस
महुआ मोइत्रा रात के हमसफर गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कपल एक-साथ बेहद खुश दिख रहा है. साथ ही, लोगों को दोनों का डांस भी काफी पसंद आया. जहां कमेंट सेक्शन में लोग नए जोड़े की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
महुआ ने पोस्ट की फोटो
महुआ मोइत्रा ने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों का एक फोटो शेयर किया, जिसमें कपल केट काटता हुआ नजर आ रहा है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है 'प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं.'
कौन हैं महुआ मोइत्रा- पिनाकी मिश्रा ?
महुआ मोइत्रा एक पॉलिटिशियन और पूर्व निवेश बैंकर हैं. उन्होंने कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 का भारतीय आम चुनाव जीता और 2019 से 2023 तक लोकसभा की सांसद के रूप में काम किया, जब तक कि उन्हें निष्कासित नहीं कर दिया गया.
पिनाकी मिश्रा एक जाने-माने राजनेता हैं, जो चार बार सांसद रह चुके हैं. वे पहली बार 1996 में ओडिशा के पुरी से लोकसभा के लिए चुने गए थे, जब उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को हराया था. मिश्रा 2009, 2014 और 2019 में फिर से चुने गए.