Begin typing your search...

हम अपनी जान दे देंगे... कानन सिंह के चलते मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सिर पर डाला पेट्रोल, जानें कौन हैं ये नेता

शनिवार रात इंफाल में उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब सुरक्षा बलों ने मैतेई समुदाय के स्वयंसेवी संगठन (एटी) के प्रमुख नेता कानन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने अपने सिर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हम अपनी जान दे देंगे... कानन सिंह के चलते मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सिर पर डाला पेट्रोल, जानें कौन हैं ये नेता
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Jun 2025 1:16 PM IST

शनिवार रात इंफाल में उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब सुरक्षा बलों ने मैतेई समुदाय के स्वयंसेवी संगठन (एटी) के प्रमुख नेता कानन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उनके समर्थकों में गुस्सा फैल गया और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने अपने सिर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में एक युवक कहते हुए नजर आ रहा है कि 'हमने अपने हथियार छोड़ दिए, बाढ़ में मदद की, अब हमें गिरफ्तार किया जा रहा है, हम अपनी जान दे देंगे.'

सड़कों पर आगजनी और हिंसा

गिरफ्तारी के बाद इंफाल के कई हिस्सों में टायर जलाए गए. सड़कों को ब्लॉक किया गया और आगजनी हुई. गुस्साई भीड़ ने सुरक्षा बलों की दो बसों और एक जीप को भी जला दिया. कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए. इलाके में करीब 50 राउंड गोलियों की आवाजें भी सुनी गईं.

इंटरनेट बंद और कर्फ्यू

स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं. बिष्णुपुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया, बाकी जिलों में निषेधाज्ञा जारी की गई.

कौन हैं कानन सिंह?

कानन सिंह पर फरवरी 2024 में पुलिस अधिकारी मोइरंगथेम अमित के घर पर हुए हमले और अपहरण की साज़िश में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है. उस वक्त वे पुलिस कमांडो यूनिट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे, लेकिन ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें बाद में निलंबित कर दिया गया.

अरंबाई टेंगोल पर आरोप

अरंबाई टेंगोल पर पहले भी जातीय संघर्ष के दौरान कुकी गांवों पर हमले के आरोप लग चुके हैं. इस बार भी उनके समर्थकों ने अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. गिरफ्तारी के बाद इंफाल में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

India News
अगला लेख