महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति का दबदबा, 129 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, फडणवीस ने जनता को धन्यवाद दिया

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने कुल 129 नगर पालिका अध्यक्षों की सीटों पर बढ़त बनाकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी का खिताब अपने नाम कर लिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत पूरी तरह से विकास और जनता के समर्थन की जीत है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Dec 2025 6:30 PM IST

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने कुल 129 नगर पालिका अध्यक्षों की सीटों पर बढ़त बनाकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी का खिताब अपने नाम कर लिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत पूरी तरह से विकास और जनता के समर्थन की जीत है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

चुनाव परिणामों ने स्पष्ट कर दिया है कि महायोगी गठबंधन (BJP, SHINDE Faction, NCP) ने महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी है. बीजेपी के साथ ही गठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे 75% नगर पालिका अध्यक्ष और कुल 3300 पार्षदों का रिकॉर्ड कायम हुआ.

मुख्यमंत्री फडणवीस का जनता के प्रति आभार

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “सबसे पहले मैं महाराष्ट्र के लोगों का धन्यवाद करता हूँ. राज्य की जनता ने बीजेपी और महायोगी गठबंधन को जबरदस्त समर्थन दिया. मैंने पहले ही अनुमान लगाया था कि चुने गए नगर पालिका अध्यक्षों में से 75% महायोगी गठबंधन के होंगे, और जनता ने बिल्कुल वही फैसला किया. यह भी स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी नंबर एक पार्टी है. हमने जो रिकॉर्ड बनाया है, उसमें 129 नगर पालिका अध्यक्ष और 3300 पार्षद शामिल हैं. यह जनता के व्यापक समर्थन को दर्शाता है.”

फडणवीस ने अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भी सराहना की, “मैं हमारे सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई देता हूँ, जिनकी पार्टियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. हमारे प्रदर्शन ने विधानसभा चुनावों के परिणामों से मेल खाया है. रवींद्र चव्हाण और पूर्व अध्यक्ष बावनकुले के नेतृत्व में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए. संगठन और पार्टी के बीच समन्वय शानदार था, यही वजह है कि हमें यह जीत मिली. यह परिणाम 2017 से भी बेहतर है और पिछले 30-35 वर्षों में महाराष्ट्र में ऐसा परिणाम नहीं देखा गया.”

विपक्ष ने जताई नाराजगी

विपक्षी दलों कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने हार को स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग पर महायोगी गठबंधन के पक्ष में ‘सहयोग’ करने का आरोप लगाया. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकळ ने कहा, “हमने जिन उम्मीदवारों को जीतते देखा, उन्हें बधाई दी. साथ ही मैं राज्य चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूँ, जिन्होंने महायोगी गठबंधन की मदद की.”

शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता अम्बदास दांवे ने महायोगी गठबंधन की जीत को ‘पैसे और शक्ति’ से जोड़ा, “महायोगी गठबंधन ने अधिकांश सीटें जीतीं क्योंकि सत्ता पक्ष ने पैसों और मसल पावर का इस्तेमाल किया. यह गठबंधन अपने प्रदर्शन में MVA के मुकाबले आगे है.”

विकास पर आधारित चुनाव रणनीति ने दिलाई सफलता

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और यह टीम बीजेपी की जीत है. जनता ने विकास और सेवा के दृष्टिकोण को मान्यता दी है. यह जीत न केवल स्थानीय निकाय चुनावों में बल्कि राज्य में पार्टी की मजबूती का प्रतीक है.”

रिकॉर्ड तोड़ जीत: 3300 पार्षदों के साथ बीजेपी का दबदबा

बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. कुल 3300 पार्षदों की जीत के साथ पार्टी ने महाराष्ट्र के नगर निगम और नगर पालिका परिषदों में अपना दबदबा कायम किया. इस प्रदर्शन ने पार्टी की आगामी राजनीतिक रणनीतियों और विधानसभा चुनावों में स्थिति को और मजबूत किया है.

Similar News