Begin typing your search...

महाराष्ट्र निकाय चुनाव परिणाम 2025: BJP का शहरी इलाकों में परचम, 100+ सीटों पर बढ़त; MVA 47 पर सिमटी

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों में BJP ने नगर पालिकाओं में मजबूत बढ़त बना ली है. पार्टी के प्रत्याशी 100 से अधिक सीटों पर आगे चल रहे हैं. जबकि महाविकास आघाडी (MVA) 47 सीटों तक सिमटी हुई है. बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि वो 2017 में जीत का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी. जानें कौन कहां से आगे?

महाराष्ट्र निकाय चुनाव परिणाम 2025: BJP का शहरी इलाकों में परचम, 100+ सीटों पर बढ़त; MVA 47 पर सिमटी
X

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में सत्तारूढ़ गठबंधन की अगुआ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शहरी क्षेत्रों में अपना दबदबा एक बार फिर साबित कर दिया है. नगर पालिका चुनावों के शुरुआती रुझानों और घोषित नतीजों में BJP 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महाविकास आघाडी (MVA) को अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन के साथ 47 सीटों पर ही बढ़त मिली है. एमवीए में शामिल शिवसेना की स्थिति अच्छी नहीं है. इन नतीजों को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिहाज से अहम संकेत माना जा रहा है. बीजेपी के तीन BJP मंत्री निर्विरोध चुने जा गए हैं.

महाराष्ट्र के सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती सुबह से जारी है. BJP ने पूरे महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा नगर अध्यक्ष सीटों पर शुरुआती बढ़त बना ली है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. गिनती शुरू होने से पहले ही तीन BJP मंत्री निर्विरोध चुने जा चुके हैं. दो नगर परिषदों में और एक ग्राम पंचायत में. शिवसेना (UBT), NCP और कांग्रेस सहित महा विकास अघाड़ी (MVA) अब तक 45 से ज्यादा सीटों पर आगे है.

नगर परिषद चुनाव परिणाम : कहां से कौन आगे

महाराष्ट्र नगर परिषदों से शुरुआती रुझानों में प्रमुख पार्टियों के लिए मिले-जुले नतीजे दिख रहे हैं. नागपुर जिले में बीजेपी ने वानडोंगरी नगर परिषद जीत ली है और कामठी सीट पर आगे चल रही है. जबकि शिवसेना ईट और रामटेक नगर परिषदों में आगे चल रही है. धुले जिले में बीजेपी ने डोंडाइचा-वरवाडे नगर परिषद जीत ली है, जबकि जलगांव जिले में, पार्टी जामनेर नगर परिषद में आगे चल रही है.

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम: NCP के जय पाटिल ने बारामती शहर अध्यक्ष के रूप में लगातार चौथी जीत हासिल की. उनके प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 200 वोट मिले. जय पाटिल ने चौथी बार जीत हासिल की और इससे पहले वह उप महापौर के पद पर भी रह चुके हैं. NCP उम्मीदवारों में अजीत पवार के मंत्री इंद्रनील नाईक की पत्नी मोहिनी नाईक पुसद में आगे चल रही हैं.

BJP विधायक सचिन कल्याणशेट्टी के भाई मिलन कल्याणशेट्टी अक्कलकोट में आगे चल रहे हैं. जबकि BJP विधायक प्रताप अडसड की बहन अर्चना रोठे धामनगांव में आगे हैं. मूर्तिजापुर में BJP विधायक हरीश पिंपल के भाई भूपेंद्र आगे चल रहे हैं. BJP विधायक अमरीश पटेल के बेटे चिंतन पटेल शिरपुर में आगे हैं.

बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों को दबदबा

वरिष्ठ BJP नेताओं के रिश्तेदारों का दबदबा देखने को मिल रहा है. जामनेर में बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन की पत्नी साधना महाजन नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुनी गई हैं. चालीसगांव में बीजेपी विधायक मंगेश चव्हाण की पत्नी प्रतिभा चव्हाण मेयर की दौड़ में आगे चल रही हैं. दोंडाईचा में बीजेपी मंत्री जयकुमार रावल की मां नयन कुंवर रावल आगे हैं, जबकि भुसावल में बीजेपी मंत्री संजय सावकारे की पत्नी रजनी सावकारे आगे चल रही हैं. खामगांव में, बीजेपी मंत्री आकाश फुंडकर की भाभी अपर्णा भी आगे हैं.

महाराष्ट्र के नगर परिषद चुनावों में मतगणना के पहले दो घंटे के रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. रुझानों के अनुसार बीजेपी 95 जगहों पर नगर परिषद अध्यक्ष पद हासिल करने वाली है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 41 नगर परिषदों में आगे है. जबकि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 32 में आगे है. शिवसेना (यूबीटी) गुट आठ परिषदों में आगे है, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 11 में आगे है. कांग्रेस 26 नगर परिषदों में आगे है, जिससे इन निकायों में अध्यक्ष पद हासिल करने की स्थिति में है.

निर्दलीय उम्मीदवार और स्थानीय गठबंधन भी मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. 25 से अधिक शहरों में आगे चल रहे हैं शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार 10 नगर परिषद अध्यक्ष पदों पर आगे हैं. जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 12 पर आगे है. कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 16 नगर परिषद अध्यक्ष पदों पर शुरुआती बढ़त बनाई है.

बीजेपी उम्मीदवार गंगापुर में प्रदीप पाटिल, खुल्दाबाद में परशुराम बरगल, वैजापुर में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश परदेशी पोस्टल बैलेट की गिनती के आधार पर आगे हैं. जबकि फुलंब्री में पार्टी के लिए सुहास शिरसाट आगे चल रहे हैं. सिल्लोड में शिवसेना के उम्मीदवार समीर सत्तार, कन्नड़ में कांग्रेस उम्मीदवार शेख फरीन, पैठण में UBT उम्मीदवार अपर्णा गोर्डे आगे हैं.

गिनती शुरू होने से पहले विवाद

औपचारिक रूप से गिनती शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया. MVA ने प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया. MVA की मेयर उम्मीदवार भावना घाणेकर ने इस घटना पर औपचारिक रूप से आपत्ति जताई. महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर ठेकेदार की मौजूदगी पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि उसे नाश्ता ले जाते हुए अंदर कैसे जाने दिया गया.

बारामती, अंबरनाथ सीट पर ईसी की नजर

पुणे जिले में बारामती और ठाणे जिले में अंबरनाथ जैसे प्रमुख स्थानीय निकाय उन प्रमुख परिषदों में से हैं जिन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, जिनके नतीजों से अगले महीने होने वाले बड़े नगर निगम चुनावों से पहले शुरुआती संकेत मिलने की उम्मीद है.

बीजेपी की तीन निकायों में निर्विरोध जीत

दो नगर परिषदों और एक नगर पंचायत के नतीजे गिनती शुरू होने से पहले ही घोषित कर दिए गए। बीजेपी ने धुले जिले में डोंडाइचा-वरवाडे नगर परिषद, जलगांव जिले में जामनेर नगर परिषद और सोलापुर जिले में उंगर नगर पंचायत में निर्विरोध जीत हासिल की।

शिंदे को महायुति की जीत का भरोसा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चल रहे नगर निकाय चुनावों में सत्ताधारी गठबंधन की संभावनाओं पर भरोसा जताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, "महायुति गठबंधन ने लोकसभा चुनाव लड़ा, विधानसभा चुनाव लड़ा और यह नगर निगम चुनाव भी लड़ेगा और महायुति गठबंधन जीतेगा."

इस बार बीजेपी का लक्ष्य 2017 का रिकॉर्ड तोड़ना है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि वोटिंग शुरू होने से पहले ही नगर परिषदों के 100 बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए थे. पार्टी के 2017 के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि जब उसने 72 नगर परिषदें जीती थीं. चव्हाण ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों में उस संख्या को पार करना है.

वोटों की गिनती सुबह 10 बजे हुई थी शुरू

महाराष्ट्र चुनाव आयोग के अनुसार सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती रविवार को सुबह 10 बजे से जारी है. अभी तक के नतीजों में वे निकाय शामिल हैं जिनके लिए 2 दिसंबर को पहले चरण और 20 दिसंबर को दूसरे चरण में चुनाव हुए थे.स्थानीय निकाय चुनावों में BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कई सीटों पर गठबंधन सहयोगियों जैसे BJP, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP के बीच दोस्ताना मुकाबले भी हुए?.

बता दें कि लोकल बॉडी चुनाव दो चरणों में हुए थे. इनमें 263 निकायों में 2 दिसंबर को मतदान हुआ था. बाकी 23 परिषदों और कई खाली पदों पर शनिवार को चुनाव हुए थे. इन चुनावों में BJP के नेतृत्व वाले महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है. गठबंधन के भीतर दोस्ताना मुकाबले देखने को मिले हैं.

India News
अगला लेख