महाराष्ट्र में बस से लेकर ऑटो-टैक्सी की सवारी जेब पर पड़ेगी भारी, किराये में तगड़ा इजाफा
महाराष्ट्रर में अब बसों, टैक्सी और कैब्स के किरायों में बढ़ोत्तरी की गई है. ऐसे में अगर अब आप कहीं सफर करना चाहते हैं, तो इन कीमतों के अनुसार ही किराए का भुगतान आपको करना होगा. किराए में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.;
अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और रोजाना ऑफिस या फिर किसी भी दूसरी जगह ट्रेवल करने के लिए बस का इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल शनिवार को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) ने बसों के किरायों में 14.95 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है.
वहीं इस बढ़ी हुई कीमतों को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) की ओर से शुक्रवार को ही मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में अगर आप अब महाराष्ट्र की बसों में सफर करते हैं, तो इन बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान आपको करना होगा.
15 हजार बसें 55 लाख यात्रियों पर पड़ेगा असर
टिकट की बढ़ी हुई कीमच MSRTC द्वारा उन रूट्स पर लागू होंगी जिनपर MSRTC द्वारा ऑपरेट किया जाता है. आपको बता दें कि रोजाना ये बसे 55 लाख यात्रियों को ले जाती हैं, जिससे यह भारत के सबसे बड़े बस नेटवर्क में से एक बन गया है. वहीं बसों के साथ-साथ टैक्सी और ऑटो रिक्शा के भी किराए में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है.
ऑटो, टैक्सी के किराए में बढ़ोत्तरी
वहीं मुंबई मेट्रोपॉलिटीन रीजन ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी MMRTA ने शहर में चलने वाली काली-पीली रंग की टैक्सियों समेत ऑटो रिक्शा के किरायों को 3 रुपये बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है. यानी ऑटो-रिक्शा का किराया अब 23 से बढ़कर 26 होने वाला है. साथ ही टैक्सी 28 रुपये से 31 रुपये हो जाएगा. ऑथोरिटी ने ब्लू और सिल्वर एसी कैब्स की कीमतों में 8 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 40 रुपये इन कैब्स पर किराया लगता था. लेकिन अब इसे 48 रुपये कर दिया गया है.
रेलवे ने की जंबो ब्लॉक की शुरुआत
वहीं पश्चिमी रेलवे ने तीन दिन के लिए जंबो ब्लॉक की शुरुआत की है. इसे इस महीने के 24, 25 और 26 तक के लिए रात 11 बजे तक चलाया जाना है. इससे कई लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर पड़ेगा, ट्रेन संख्या 20901, मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 25 जनवरी, 2025 के लिए निर्धारित है, अब मुंबई सेंट्रल से 06:15 बजे रवाना होगी.