Begin typing your search...

Maharashtra: गोरेगांव के एक गोडाउन में लगी भीषण आग, फ़िल्म शूटिंग का सामान जलकर खाक | VIDEO

Maharashtra: अधिकारी ने बताया कि 10 पानी के टैंकर, जंबो टैंकर और अन्य डिवाइस घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Maharashtra: गोरेगांव के एक गोडाउन में लगी भीषण आग, फ़िल्म शूटिंग का सामान जलकर खाक  | VIDEO
X
Maharashtra
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 25 Jan 2025 3:22 PM IST

Maharashtra: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुंबई के के गोरेगांव में एक फर्नीचर मार्किट में भीषण आग लग गई. ये आग सुबह 11 बजे अचानक लगी. जिसके बाद मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग बुझाने का काम जारी है. हादसे में अब तक किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है.

आस-पास के इलाकों को सुरक्षित कर लिया गया है और अधिकारियों ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे ऑपरेशन जारी रहने तक आस-पास के इलाकों से दूर रहें. आग की लपटें और घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया.

पांच फर्नीचर की दुकानों तक फैली आग

अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 11:19 बजे लगी और राहेजा बिल्डिंग के खड़कपाड़ा मार्केट में पांच फर्नीचर की दुकानों तक फैल गई. उन्होंने बताया कि आग को तीसरे स्तर यानी बड़ी आग की श्रेणी में रखा गया है.

मुंबई फायर ब्रिगेड ने 12 से ज़्यादा दमकल गाड़ियां, 11 जंबो टैंकर, तीन एडवांस वॉटर टैंकर के अलावा अन्य डिवाइस मौके पर भेजे हैं. आग बुझाने के लिए कम से कम चार हाई प्रेशर लाइन और पांच बड़ी होज़ लाइन अभी चालू हैं. आग बुझाने के लिए 10 पानी के टैंकर तैनात किए गए हैं.

फ़िल्म की शूटिंग का सामान जलकर भी खाक

कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आगजनी में फ़िल्म की शूटिंग का सामान जलकर भी खाक हो गया है. फर्नीचर मार्केट में लकड़ी के पांच-छह बंडलों में आग लग गई है और आग की तीव्रता बढ़ गई है. आग करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई है. आग लगने से आसपास के इलाके में धुआं फैल गया.

जांच होनी चाहिए -सुनील प्रभु

शिवसेना (UBT) नेता सुनील प्रभु ने कहा, 'दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग लगने के कारणों की जांच होनी चाहिए क्योंकि आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.'

भंडारा आयुध फैक्ट्री विस्फोट

इससे पहले महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर में आयुध फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें आठ फैक्ट्री कर्मचारियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और एक विशेष जांच दल घटना की जांच करेगा. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट फैक्ट्री के आरडीएक्स निर्माण खंड में हुआ.

India News
अगला लेख