Begin typing your search...

क्या Barack Obama कर रहे Jennifer Aniston को डेट? फिर से क्यों उड़ी अफवाह, होस्ट केली ने दिया हिंट

मीडिया में खबरें हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama अपनी पत्नी मिशेल से तलाक ले सकते हैं. साथ ही, कहा जा रहा है कि वह फ्रेंड्स फेम Jennifer Aniston को डेट कर रहे हैं. अब इस बात को हवा द मेगिन केली शो की होस्ट केली ने दी है.

क्या Barack Obama कर रहे Jennifer Aniston को डेट? फिर से क्यों उड़ी अफवाह, होस्ट केली ने दिया हिंट
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Jan 2025 12:35 PM IST

सोशल मीडिया पर बराक ओबामा और जेनिफर एनिस्टन के बीच रोमांस की अटकलों से बाजार गर्म है. वहीं, अब इस मामले में अमेरिकी टीवी होस्ट मेगिन केली ने कुछ ऐसा कहा, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई है. उन्होंने कहा कि अगर यह सच है, तो यह राजनीतिक भूकंप होगा.

द मेगिन केली शो की होस्ट केली का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की शादी के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं. इससे लगता है कि दोनों अब अलग होने वाले हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला?

होस्ट ने बताया राजनीतिक भूकंप

इस वीडियो में केली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है, तो यह हकीकत में डेमोक्रेट हलकों में एक राजनीतिक भूकंप होगा. अमेरिका की तो बात ही छोड़िए. इस दौरान टीवी होस्ट ने ओबामा और एनिस्टन के बीच की भी बात कही. साथ ही, उन्होंने कहा कि मुझे आधुनिक इतिहास में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाला तलाक याद नहीं है.

क्यों उड़ रही हैं तलाक की अफवाह?

बराक ओबामा और मिशेल अभी भी शादीशुदा हैं, लेकिन कुछ महीनों से उनकी शादी में दरार की अफवाहें सामने आई हैं. क्योंकि, लंबे समय से मिशेल हाई-प्रोफाइल इवेंट में बराक ओबामा के साथ नजर नहीं आई है. इतना ही नहीं, वह इस महीने की शुरुआत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में नहीं गईं. साथ ही, नर्वनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर नहीं आईं.

जेफिनर ने कही थी ये बात

इन दावों के बीच जेनिफर एनिस्टन के साथ एक पुराना इंटरव्यू फिर से सामने आया है, जिसने अफवाहों को और हवा दे दी है. जिमी किमेल लाइव पर जेनिफर एनिस्टन ने ओबामा के साथ रोमांस की अटकलों को हंसी में उड़ाते हुए अफवाहों को बेतुका बताया था.

जेनिफर ने एक मैग्जीन के कवर पेज पर भी कमेंट किया, जिसमें जेन और बराक के बारे में सच्चाई बताने का दावा किया गया था. उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा था कि कुछ घटिया टैब्लॉयड एक कहानी बनाने जा रहे हैं... और फिर यह हो गया. मैं इससे नाराज नहीं थी. यह बिल्कुल झूठ है.

अगला लेख