Begin typing your search...

पति के सिगरेट की लत से परेशान थी पत्नी, सिर को ही कर दिया जंजीरों से लॉक

Turkey Viral News: तुर्की के इब्राहिम युसेल को 26 साल से सिगरेट पीने की लत लगी हुई थी. उन्होंने कई उपाय अपनाए इसके बाद भी सिगरेट नहीं छोड़ पा रहे थे. 11 साल पहले उन्होंने एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है. इब्राहिम ने धूम्रपान छोड़ने के लिए हेलमेट की शेप का लोहे से बने एक पिंजरे से अपने पूरे सिर को कवर किया था.

पति के सिगरेट की लत से परेशान थी पत्नी, सिर को ही कर दिया जंजीरों से लॉक
X
( Image Source:  @PicturesFoIder )

Viral News: धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है. यह लाइन आपने फिल्मों, विज्ञापन और न्यूजपेपर समेत कई जगहों पर पढ़ी और सुनी होगी. लेकिन इसके बाद में नशे से लोग दूर नहीं हो रहे हैं. ज्यादातर लोगों को सिगरेट पीने की लत गई हुई है. वह इससे छोड़ना चाहते हैं लेकिन आदत से मजबूर इंसान क्या करें? अब एक शख्स ने सिगरेट पीने की आदत छोड़ने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. उसके लोहे का बना हेलमेट पहन लिया था.

जानकारी के अनुसार, तुर्की के इब्राहिम युसेल पिछले 11 साल से पहले यानी 2013 में सिगरेट की लत को छुड़ाने के लिए खुद पर एक एक्सपेरिमेंट किया. उसने अपने पूरे सिर को एक पिंजरे से कैद कर लिया. यह खबर इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी हुई है.

सिगेरट छुड़ाने के लिए एक्सपेरिमेंट

इब्राहिम ने धूम्रपान छोड़ने के लिए हेलमेट की शेप का लोहे से बने एक पिंजरे से अपने पूरे सिर को कवर किया था. इब्राहिम 26 साल से स्मोकिंग कर रहे थे. उन्होंने इस नशे की आदत को छोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी कोई असर नहीं हुआ. वह अपनी इस लत से बाहर नहीं आ पा रहे थे और वह दिन में सिगरेट के दो पैकेट पी जाते थे.

इब्राहिम ने खुद से किया वादा

इब्राहिम हर साल अपने बच्चों के बर्थडे और अपनी शादी की सालगिरह पर वह सिगरेट छोड़ने का वादा करता था, लेकिन उसकी यह कोशिश हर बार नाकाम होती थी. आखिर में सारे उपाय आजमा कर शख्स ने अपने सिर को पिंजरे में कैद करना ही सही समझा और इसकी चाबी अपनी पत्नी के हाथ में दे दी. इसके कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. हालांकि यह बात साफ नहीं हुई कि क्या आज 11 साल बाद इब्राहिम को स्मोकिंग से छुटकारा मिला है या नहीं.

सेहत के लिए कितनी हानिकारक है सिगरेट?

WHO के अनुसार, विश्व भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत तंबाकू खाने से होती है. तंबाकू उनके लिए हानिकारक है जो स्मोकिंग नहीं करते हैं. स्मॉक करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से भी दूसरे व्यक्ति की सेहत पर इसका असर पड़ता है. जिससे हर साल 1.2 मिलियन मौतें होती हैं. कई बीमारियों में भी होती है, जिनमें कैंसर सबसे बड़ी समस्या है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख