वोलोडिमिर जेलेंस्की: एक कॉमेडियन से बने राष्ट्रपति, दुनिया के सबसे बड़े देश से लिया पंगा
एक बार उनके टीवी प्रोडक्शन हाउस "क्वारटल 95" में उनकी टीम ने कहा कि कुछ विषयों पर कॉमेडी बनाना मुश्किल है. जेलेंस्की ने तुरंत कहा, "अगर हम उन विषयों पर नहीं हंस सकते, तो हम उन पर बात भी नहीं कर सकते." उन्होंने खुद चुनौती लेकर स्क्रिप्ट लिखी और एक शानदार कॉमेडी शो पेश किया, जो दर्शकों को पसंद आया.

वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति हैं. वह वर्तमान में रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता और कूटनीतिक कौशल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में हैं. उनकी कहानी प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक हास्य कलाकार और अभिनेता के रूप में पहचान बनाई थी.
जेलेंस्की का जन्म 1978 में यूक्रेन के क्रिवी रिह नामक एक औद्योगिक शहर में हुआ था. वे एक यहूदी परिवार से आते हैं और उनकी पढ़ाई कानून में हुई थी. हालांकि, उन्होंने वकालत को कभी करियर के रूप में नहीं चुना और कला और मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा. आइए उनके जीवन के कुछ प्रमुख किस्सों पर नज़र डालते हैं.
अभिनेता से राष्ट्रपति तक का सफर
जेलेंस्की ने एक अभिनेता और हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उनकी सबसे प्रसिद्ध टीवी सीरीज 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' थी, जिसमें उन्होंने एक आम शिक्षक का किरदार निभाया, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए अचानक देश का राष्ट्रपति बन जाता है. यह शो इतना पॉपुलर हुआ कि 2019 में जेलेंस्की ने असल ज़िंदगी में राजनीति में कदम रखा और उसी नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई. जनता ने उन्हें व्यापक समर्थन दिया और वे यूक्रेन के राष्ट्रपति बने.
खुद शो लिखा और कॉमेडी किया
राजनीति में आने से पहले जेलेंस्की अपने मनोरंजन कौशल के लिए काफी प्रसिद्ध थे. उनके शो "क्वारटल 95" (Kvartal 95) में उनकी मिमिक्री और फ्रीस्टाइल डांस ने दर्शकों को खूब हंसाया. उनका एक प्रसिद्ध परफॉर्मेंस "डांसिंग विद द स्टार्स" का भी हिस्सा है, जहां उन्होंने बॉलरूम डांस में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता जीती. ये उनकी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत है, जिसने उन्हें आम जनता से जोड़ने में मदद की. एक बार उनके टीवी प्रोडक्शन हाउस "क्वारटल 95" में उनकी टीम ने कहा कि कुछ विषयों पर कॉमेडी बनाना मुश्किल है. जेलेंस्की ने तुरंत कहा, "अगर हम उन विषयों पर नहीं हंस सकते, तो हम उन पर बात भी नहीं कर सकते." उन्होंने खुद चुनौती लेकर स्क्रिप्ट लिखी और एक शानदार कॉमेडी शो पेश किया, जो दर्शकों को पसंद आया.
रूस-यूक्रेन युद्ध के समय नेतृत्व
फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया. इस कठिन समय में जेलेंस्की ने देश छोड़ने के बजाय राजधानी कीव में रहकर मोर्चा संभाला. उनका बयान "मुझे राइड नहीं चाहिए, मुझे गोला-बारूद चाहिए" दुनिया भर में प्रेरणा का स्रोत बना. उन्होंने न केवल अपनी सेना का हौसला बढ़ाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी समर्थन प्राप्त किया. उनके नेतृत्व में यूक्रेन ने कई अप्रत्याशित सैन्य सफलताएँ हासिल कीं.
कूटनीतिक प्रयास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग
जेलेंस्की ने दुनिया के विभिन्न देशों के नेताओं के साथ बैठकें कीं और यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने नाटो और यूरोपीय संघ के देशों को रूस के खिलाफ एकजुट किया. उनके करिश्माई व्यक्तित्व और स्पष्ट संवाद शैली ने उन्हें वैश्विक मंच पर प्रभावी नेता बना दिया है.
सादगी से जीता सबका दिल
जेलेंस्की की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण उनकी सादगी और जनता के साथ जुड़ने की उनकी क्षमता है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आम लोगों से सीधे संवाद करते हैं. उनकी यही शैली उन्हें एक अनोखा और प्रगतिशील नेता बनाती है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान जेलेंस्की ने केवल बाहरी खतरों से ही नहीं, बल्कि देश के भीतर भी कई चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और अपनी सरकार में पारदर्शिता लाने की कोशिश की.