प्लेट लेकर इंतजार कर रहे थे लोग, खाने की जगह बांट दी शराब; खुश हुए बाराती- VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक शादी की दावत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पत्तल लेकर खाने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आकर महमानों को शराब की बोतलें बांट देता है. इतना ही नहीं महमानों को चखना भी बांटा जाता है. ऐसी व्यवस्था देख गुस्सा तो नहीं महमान काफी खुश हो गए. वायरल वीडियो पर अब कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं कि मुझे भी बुला लो.;

( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 11 Feb 2025 3:53 PM IST

लोग शादी में पहुंचकर वहां मौजूद खाने को एंजॉय करते हैं. कई लोग इस अरेंजमेंट को खास बनाने के लिए 56 पकवान बनवाते हैं. हर कोई अलग-अलग अंदाज में शादी के इंतजाम करता है. ऐसे ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां लोग एक टेबल पर बैठकर खाने का इंतजार कर रहे थे. उनके आगे प्लेट्स भी लगा दी गई. लेकिन जब खाना परोसने का समय आया तो उन्हें शराब परोसी गई.

बैठाकर पिलाई शराब

जानकारी के अनुसार शादी में खाने की दावत के लिए कुछ लोग फंक्शन में पहुंचे थे. सब इंतजाम किए गए लोग आराम से टेबल के सामने रखी कुर्सी पर जाकर बैठ गए. खाने के लिए प्लेट भी परोसी गई. साथ में एक-एक ग्लास में दे दिया गया. इंतजार था तो सिर्फ खाना परोसे जाने का. लेकिन जब खाना परोसने की बारी आई तो महमानों को पत्तल में चखना बांटे गए. इतना ही नहीं शराब की पेटियां मंगवाई गई और शराब की दावत दी गई. सभी महमानों को एक-एक बोतल पीने को दी गई. हालांकि सभी महमान शराब मिलते ही खुश हो गए.

चखना और एक-एक बोतल शराब

वीडियो में देखा गया कि लोग खाने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अचानक उनके सामने पेटियां लाई जाती हैं. इस पेटी से एक एक शराब की बोतलें निकालक जैसे ही परोसी जाती है वैसे ही महमान काफी खुश हो जाते हैं. इतना ही नहीं उसके साथ खाने के लिए चखना भी परोसा जाता है. इस वायरल वीडियो पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. तेजी से इसे शेयर किया जा रहा है. कई लोगों ने कहा कि 'कहां हैं यह जगह हमें भी बताओ', एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'लगता है कि गलती से प्रीमियम मेंबरशिप ले ली'. एक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बस इतना अमीर बनना है. कई लोगों ने कहा कि प्लीज मुझे भी ऐसी पार्टी में इंवाइट कर लो.

Similar News