ये भी ठीक है! एम्प्लॉई को सैलरी के बदले दारू और हैंगओवर पर छुट्टी, इस कंपनी ने निकाला गजब का ऑफर
सैलरी अचछी नहीं दे पा रहे तो कंपनी ने एक ऑफर निकाला कि यहां काम करने वाले एंप्लॉयज को मुफ्त में शराब पिलाई जाएगी. यहां तक की हैंगओवर उतारने के लिए छुट्टी भी दी जाएगी. इस दौरान बॉस के साथ भी पीने का मौका मिलेगा. यह ऑफर इसलिए दिया जा रहा है क्योंकी कंपनी अच्छी सैलरी नहीं दे पा रही.

अकसर कई ऑफिस में आपने देखा होगा वर्क को लेकर काफी प्रेशर दिया जाता हैं. एंप्लॉयज से किस तरह काम निकलवाया जाए फोकस सिर्फ इन्हीं बातों पर रहता है. इस कारण अगर ऐसा कहा जाए कि आप ऑफिस आवर में शराब पी सकते हैं, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. जापान की एक कंपनी ने ऐसा ही एक ऑफर अपने एंप्लॉयज के लिए निकाला है. जिसके कारण कई लोग इस कंपनी में काम करने को एक्साइटेड हो रहे हैं.
लोगों को अट्रैक्ट करने का तरीका
दरअसल कंपनी का कहना है कि वह अपने एंप्लॉयज को ज्यादा सैलरी नहीं दे सकती है. इसलिए वह उन्हें ड्रिंक्स ऑफर कर रही है. यहां तक की अगर एंप्लॉयज उन्हें पीकर ज्यादा नशे में चले जाते हैं, तो हैंगओवर उतारने के लिए छुट्टी भी दी जाती है. कंपनी के बॉस भी अपने एंप्लॉयज के साथ बैठकर उन ड्रिंक्स को एंजॉय कर रहे हैं. अब यह सब बात सुनकर आपको लग रहा होगा कि जो एंप्लॉय ऐसा सच में करेगा उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और इस तरह करियर पर असर पड़ेगा. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होने वाला. अगर आप ड्रिंक पीते हैं और चिल करते हैं, तो कोई आपको नौकरी से नहीं निकालेगा.
कहा मिल रही ये जॉब?
ऐसा जॉब का ऑफर जापान के ओसाका में Trust Ring Co., Ltd नाम की एक कंपनी ने निकाला है. उन्हें अपनी कंपनी के लिए काम करने के लिए लोग चाहिए थे. इसलिए इस तरह का ऑफर निकाल दिया. ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उनके साथ काम कर सके. अब यही ऑफर क्यों? कंपनी कुछ और भी सोच सकती थी. इस पर कंपनी का कहना है कि उनके पास सैलरी अच्छी देने का बजट नहीं है. कई बड़ी कंपनियों के पास अच्छा बजट होता है, तो अच्छे कैंडिडेट्स भी वैसी कंपनी में काम करना चाहते हैं.
लेकिन शायद ही वहां ऐसा कल्चर मिलता होगा. इसलिए कंपनी ने एक तरकीब निकाली और ये ऑफर निकाल डाला. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अप्लाई करें. अपने स्टॉफ को शराब पिलाने की जिम्मेदारी भी कंपनी की होती है. इसके लिए कुछ पैसा भी नहीं चार्ज किया जाता और हैंगओवर उतारने के लिए छुट्टी दी जाती है.
सैलरी का कितना बजट?
कंपनी नशा उतारने के लिए 2-3 घंटों का समय देती है और उस समय में माइंड क्लियर करना होता है. इस मामले पर कंपनी के सीईओ ने कहा कि उनका बजट कम है. वह एंप्लॉयज को स्टार्टिंग सैलरी सिर्फ 222,000 yen यानि 1 लाख 27 हज़ार दे सकते हैं. हालांकि जो व्यक्ति ओवरटाइम काम करेगा उसे उसका भी पैसा दिया जाएगा. इस तरह वह एक अलग कल्चर क्रिएट करना चाहते हैं. ताकी आसानी से काम हो सके और एंप्लॉयज और ऑफिस दोनों खुश रहें.