Begin typing your search...

फ्रांस में भारतीय समुदाय ने 'हरे कृष्ण' गाकर PM Modi का किया स्वागत | देखें VIDEO

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्च स्तरीय AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस पहुंच चुके हैं, जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया.

फ्रांस में भारतीय समुदाय ने हरे कृष्ण गाकर PM Modi का किया स्वागत | देखें VIDEO
X
PM Modi in France
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 11 Feb 2025 9:59 AM IST

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं. उनके आगमन के बाद उनके होटल के बाहर भारतीय प्रवासियों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. प्रवासी भारतीयों का एक ग्रुप 'हरे कृष्ण' महामंत्र गाता हुआ दिखाई दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी के स्वागत में 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए गए.

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर हैं. वे हाई स्टेक AI समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वर्ल्ड लिडर्स भी भाग लेंगे. उनके स्वागत में सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां भारतीय उनके आने से बेहद खुश दिखें.

अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों से मुलाकात की, जिन्होंने पेरिस पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बाद में उन्होंने मैक्रों के आयोजित नाइट डिनर में भाग लिया.

उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री जेडी वेंस से भी मुलाकात की, जो पद की शपथ लेने के बाद यूरोपीय देश की अपनी पहली यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाएंगे जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों वैश्विक नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी.

India News
अगला लेख