पिता के एक दावे ने 78 लाख रुपये किए बर्बाद! शिवसेना नेता के बेटे की क्या है किडनैपिंग स्टोरी?
Rishiraj Sawant Kidnapping: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तानाजी सावंत ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे ऋषिराज सावंत का किडनैप हो गया है. बाद में खुलासा हुआ कि मंत्री ने पुलिस से झूठ बोला था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाईलैंड की राजधानी के लिए फ्लाइट 78 लाख रुपये में बुक की गई थी.

Rishiraj Sawant Kidnapping: महाराष्ट्र के शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे की किडनैपिंग की खबर ने हंगामा खड़ा कर दिया. उनके बेटे ऋषिराज सावंत (32) अपने दो दोस्तों के साथ 78 लाख रुपये खर्च करके बैंकॉक जा रहे थे, लेकिन एक कॉल ने उनकी ट्रिप कैंसल करा दी. क्योंकि एक उनके पिता ने ऋषिराज के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत के सोमवार शाम पुणे हवाई अड्डे से लापता होने की खबर सामने आई. जिसके बाद मंत्री ने पुणे पुलिस में मामला दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने कहा कि दो लोग उनके बेटे को बैंकॉक की फ्लाइट में "जबरन ले गए." इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए एयरलाइंस से संपर्क किया और फ्लाइट को वापस पुणे लैंड करने को कहा. फिर विमान ऋषिराज सहित तीन यात्रियों के साथ पुणे लौट आया है."
फेक कॉल ने बिगाड़ा मामला
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रंजन कुमार शर्मा ने कहा, "हमारे पुलिस कंट्रोल को शाम 4 बजे के आसपास एक कॉल आया जिसमें एक अज्ञात कॉलर ने हमें बताया कि ऋषिराज को कुछ अज्ञात लोग उठा ले गए हैं. फिर हमने कार्रवाई की और अपहरण का मामला दर्ज किया." शर्मा ने बताया, "जांच के दौरान पता चला कि ऋषिराज ने अपने दो दोस्तों के साथ बैंकॉक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी. हमने फ्लाइट को ट्रैक किया और वापसी के लिए एयरलाइन से संपर्क किया.
मंत्री ने पुलिस से बोला झूठ
पुलिस ने बताया कि ऋषिराज के वापस पुणे आने के बाद मंत्री ने बताया कि उनके बेटे का किडनैप नहीं हुआ था और वह अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर था. तानाजी सावंत ने कहा, "हम बस इसलिए परेशान थे क्योंकि वह मुझे या मेरे बड़े बेटे को बताए बिना एयरपोर्ट के लिए निकल गया था." पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम पूछताछ करेंगे और पता लगाएंगे कि बैंकॉक जाने का उसका उद्देश्य क्या था और उसने अपने परिवार को अपनी यात्रा के बारे में क्यों नहीं बताया." वहीं तानाजी सावंत ने अपने बेटे के साथ किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाईलैंड की राजधानी के लिए फ्लाइट 78 लाख रुपये में बुक की गई थी.