राहुल गांधी ने अब तक महाकुंभ में क्यों नहीं किया स्नान? अनुराग ठाकुर ने खोल दी ये पोल | VIDEO
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कांग्रेस की चुनावी हार की आलोचना की और राहुल गांधी के नेतृत्व में उनके शून्य-सीट रिकॉर्ड पर तंज भी कसा. बता दें कि कांग्रेस पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली चुनाव में भी हार का सामना कर रही है.

Anurag thakur attack Rahul Gandhi: हरियाणा, महाराष्ट्र और फिर दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार ने पार्टी की हालत खराब कर दी है. शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ताओं तक के हौसले गिरते दिख रहे. इस बीच राज्यसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए INCOME TAX पर 12 लाख की छूट वाला पेपर दिखाते हुए कहा कि राहुल जरा यहां जीरो चेक कर लीजिए.
केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान लोकसभा में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने एक तख्ती दिखाई, जिस पर लिखा था, '12,00,000 आय पर 0 टैक्स.' इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 'राहुल जी, जीरो चेक कर लीजिए. यह कांग्रेस की सीटों की बात नहीं है.' इसके बाद उन्होंने 2014, 2015, 2019, 2020, 2024 और 2025 की लिस्ट गिनाई और पूछा इन सालों में दिल्ली में कांग्रेस ने कितनी सीटें हासिल की हैं.
राहुल गांधी ने महाकुंभ में क्यों नहीं किया स्नान?
अनुराग ठाकुर ने चल रहे महाकुंभ में भाग न लेने के लिए कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें अंकल सोरोस और अंकल सैम ने ऐसा न करने की सलाह दी गई होगी. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी पवित्र जल में डुबकी लगाई थी, लेकिन आज का कांग्रेस नेतृत्व इससे बच रहा है.
अमुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं आप सबके सामने पूछता हूं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दी थीं? शून्य. 2015 के विधानसभा में कांग्रेस को कितनी सीटें दी गईं? शून्य. 2019 के लोकसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य. 2020 के विधानसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य. 2024 के लोकसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य. 2025 के विधानसभा में कितनी सीटें दी गईं? शून्य.' उनके सवाल का जवाब भाजपा सांसदों ने जोरदार तरीके से 'जीरो' दिया.