आपकी कितनी सैलरी? सड़कों पर घूम-घूम कर इंफ्लुएंसर ने लोगों से किए सवाल; Video वायरल
मुंबई से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो इंफ्लुएंसर रैंडमली लोगों से सवाल करते हैं कि आप महीने से कितना कमा लेते हैं. अचानक यह सवाल जब किया जाता है तो कई लोग हैरान हो जाते हैं. हालांकि इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया जाता है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

अकसर हम यूं ही किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी सैलरी के बारे में डिस्कस नहीं करते. फिर वो अपने ऑफिस में ही क्यों न हो. कई बार ऑफिस पॉलिसी ऐसा करने से रोकती है, तो कई बार हम खुद ऐसा नहीं करते. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो इंफ्लुएंसर लोगों से उनकी सैलरी जानने की कोशिश करते हैं.
आपको बता दें कि जिन लोगों से सैलरी का पूछा जा रहा है इंफ्लुएंसर की उनसे कोई जान पहचान नहीं है. बल्कि वह रैंडमली ही किसी भी व्यक्ति के पास जाते हैं और पूछते हैं कि 'आपकी सैलरी कितनी है'?
कितना कमा लेते हैं आप?
वीडियो में देखा गया कि इंफ्लुएंसर रैंडमली ही सड़कों पर घूम रहे हैं और लोगों से उनकी सैलरी पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. उनसे सवाल करते हैं कि आप अपनी जॉब से कितना कमा लेते हैं. हालांकि कई लोगों से उन्हें इसका जवा भी मिलता है. कुछ लोग बड़ी ही आसानी से सैलरी बता देते हैं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो हैरान हो जाते हैं. जाहिर है कि कोई अंजान व्यक्ति अचानक आपके पास आकर आपकी सैलरी पूछेगा तो आप हैरान हो जाएंगे.
जो भी है ठीक है
इस वीडियो में सवाल पूछने वाले इंफ्लूएंसर और कोई नहीं संदेश और महित काजरेकर हैं. दोनों अलग-अलग लोगों के पास जाकर यही सवाल करते हैं. यह वीडियो Because why not official चैनल पर अपलोड किया गया है. हालांकि यह सवाल करना आसान नहीं था. इस दौरान एक शख्स कहता है कि ठीक है जो अभी है यह ठीक है. इस तरह उन्हें कई लोगों ने टालने की भी कोशिश की. एक शख्स ने कहा कि अच्छी है मुझे अच्छी खासी सैलरी मिलती है. एक ने कहा कि 50-60 हजार रहता है. हालांकि एग्जैक्ट अमाउंट किसी ने नहीं बताया.
वीडियो पर 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. एक ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि सैलरी बताने में दिक्कत क्या है? लोगों से जब भी यह सवाल किया जाता है तो वो इसे बताते क्यों नहीं है? एक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कभी भी किसी महिला से उसकी उम्र और मर्द से उसकी कमाई नहीं पूछी जाती है.