Begin typing your search...

ढाई फुट के दूल्हे को दुल्हन मिली साढ़े 3 फुट की, ऑनलाइन हुआ प्यार फिर की शादी; Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ढाई फुट के दुल्हे की शादी साढ़े तीन फुट दुल्हन के साथ हुई. दोनों की पहले ऑनलाइन दोस्ती हुई. यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों की शादी हुई. शादी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दूल्हा दुल्हन साथ में नाचते दिखाई दे रहे हैं.

ढाई फुट के दूल्हे को दुल्हन मिली साढ़े 3 फुट की, ऑनलाइन हुआ प्यार फिर की शादी; Video वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 10 Feb 2025 6:31 PM

कहते हैं कि अगर प्यार हो तो आपके साथी का रंग, रूप, हाइट, या फिर वजन कुछ भी मायने नहीं रखता. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से भी सामने आया है. जहां प्यार के कारण एक ढाई फीट के दुल्हे ने तीन फुट की दुल्हन के साथ शादी कर ली. दोनों की शादी चर्चा बन गई और सभी को चौंका दिया है. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ फिर क्या रंग, क्या हाइट इस बात की परवाह किए बिना ही एक दूसरे से शादी कर ली. अब यह मामला सिर्फ कुरुक्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर भी फैल रहा है. लोगों को इनकी कहानी खूब पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.

कनाडा से जालंधर पहुंची दुल्हन

जानकारी के अनुसार इस शादी के लिए सुप्रीत कौर कनाडा से जालंधर अपने गांव पहुंची. यहां उसकी मुलाकात जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक के साथ हुई. दोनों की शादी हाल ही में जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में हुई. दोनों ने फेरे लिए और फंक्शन में खूब डांस किया इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के डांस वाला वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और इस जोड़े को खूब प्यार दे रहे हैं.

गांव में खेतीबाड़ी करता दूल्हा

सुप्रीत की शादी कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सिरसा गांव में रहने वाले पोला मलिक से हुई. पोला को अपनी हाइट से कोई शिकायत नहीं उन्होंने इसे पूरी तरह एक्सेप्ट कर लिया है. यहां तक की इस हाइट के कारण वह पूरे गांव में मशहूर हैं. जिस तरह पोला ने इसे एक्सेप्ट किया उसी तरह सुप्रीत ने भी उन्हें उसीस रूप में एक्सेप्ट किया जैसे वो हैं. आपको बता दें कि इस गांव में पोला के पास पांच एकड़ जमीन है. जिसपर वो खेतीबाड़ी करता है. परिवार में उनके साथ उनका एक छोटा भाई भी है.

आपको बता दें कि पोला सिर्फ अपने गांव में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर 5 हजार फॉलोअर हैं. अकाउंट के बॉयो में भी पोला ने यह जानकारी दी है कि वह हरियाणा के सबसे छोटे व्यक्ति में से हैं. हालांकि अब इन दोनों की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख