Begin typing your search...

पार्किंग पर छिड़ा विवाद, हरियाणा में 20 साल के नेशनल लेवल पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी कुलदीप अपनी कार के पास गया, पिस्तौल निकाली और वंश को दो बार पेट में और एक बार छाती, मुंह और पीठ में गोली मार दी. वंश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पार्किंग पर छिड़ा विवाद, हरियाणा में 20 साल के नेशनल लेवल पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या
X
Haryana
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Feb 2025 8:58 AM IST

Haryana: रविवार को हरियाणा के सोनीपत में एक खिलाड़ी की पार्क की गई मोटरसाइकिल को लेकर हुई बहस के बाद नशे में धुत एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय नेशनल लेवल के पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी, हमलावर ने आरोप लगाया कि वह रविवार को एक आवासीय लेन में उसकी कार को रोक रहा था. स्टेट लेवल के गोल्ड मैडल और नेशनल रजत पदक विनर वंश, चार्जर लेने के लिए प्रगति नगर में अपनी क्लासमेट अक्षिता और वंशिका से मिलने गए थे.

दोपहर करीब तीन बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल गली के कोने पर खड़ी कर दी. थोड़ी देर बाद, आरोपी कुलदीप अपनी कार में आया और बार-बार हॉर्न बजाते हुए दावा किया कि मोटरसाइकिल उसका रास्ता रोक रही है. वंश बाहर आया और तीखी बहस शुरू हो गई, जिसमें अक्षिता और वंशिका को हस्तक्षेप करना पड़ा. जब कुलदीप महिलाओं से मारपीट करने लगा तो वंश ने उसे रोकने की कोशिश की.

पीठ पर मारी गोली

पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर आरोपी कुलदीप अपनी कार के पास गया, पिस्तौल निकाली और वंश को दो बार पेट में और एक बार छाती, मुंह और पीठ में गोली मार दी. वंश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि अक्षिता और वंशिका के घर के बगल में रेलवे लाइन के पास रहने वाला कुलदीप अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ अपनी कार में भाग गया. उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

स्टेट लेवल पर जीता था गोल्ड मैडल

कुलदीप कुंडली में बजरी और डस्ट का कारोबार करता था. वंश ने सोनीपत में छोटू राम चौक के पास गोल्डी जिम में ट्रेनिंग लिया. उन्होंने तीन साल पहले पावरलिफ्टिंग शुरू की और 2023 में स्टेट लेवल पर 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल जीता. 2024 में, उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया. उसकी एक क्लास्स्मेट अक्षिता उसकी जिम पार्टनर भी थी. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि वंश के पिता का दिल्ली में उसी दिन किडनी का ऑपरेशन होना था, जिस दिन उनके बेटे की हत्या हुई थी.

अगला लेख