थाने में महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला DSP सस्पेंड, Video वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

कर्नाटका के पावगड़ा के मधुगिरी क्षेत्र में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कर्नाटक डीएसपी दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि अधिकारी ने महिला की जमीन विवाद शिकायत के समाधान के बदले उसे शौचालय में ले जाकर यौन शोषण किया.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 4 Jan 2025 2:12 PM IST

कर्नाटक के एक DSP बी रामचंद्रप्पा पर बड़ी कार्रवाई हुई. उन्हें डीएसपी के पद से सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. 35 सेकेंड के इस वीडियो में अधिकारी महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ और एक्शन लिया गया.

वहीं इस मामले पर तूमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले को सीनियर पुलिस अधिकारियों के सामने रखेंगे और कार्रवाई करेंगे. आपको बता दें कि रामचंद्रप्पा कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र के डीएसपी थे.

थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी महिला

जानकारी के अनुसार वीडियो DSP के साथ दिखाई दे रही महिला थाने में बाकी लोगों की तरह ही शिकायत दर्ज करवाने पहुंची थी. लेकिन इसी दौरान अधिकारी ने महिला से बातचीत की और उसके साथ दोस्त जैसा व्यवहार करने लगे. कुछ ही समय के बाद DSP महिला को अलग किसी कोने में ले गए. किसी ने दोनों को एक साथ स्टेशन के बाथरूम की ओर जाते हुए देख लिया था.

बाथरूम में महिला के साथ कर रहे अश्लील हरकत

बता दें कि दोनों बाथरूम में एक साथ घुसे. इसी दौरान किसी ने खिड़की पर मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डर ऑन करके छोड़ दिया. जिसके बाद फोन में दोनों का वीडियो रिकॉर्ड हुआ और उसे सोशल मीडिया पर डाला गया. 35 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि महिला ने जब वीडियो को देखा, तो वह रामचंद्रप्पा के पीछे छिप गई.

हालांकि इसके बाद अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया गया. राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने ऐसे मामले पर सख्त रवैया अपनाते हुए अधिकारी पर एक्शन लिया. उन्होंने ये साफ किया है कि इस तरह की घटनाएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाए सामने आ रही हैं. लोगों ने अधिकारी के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की मांग की है.

Similar News