Begin typing your search...

Squid गेम के गाने पर बनाई थी रील, अब चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, पुलिस ने काटा 33,000 का चालान

नोएडा से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग स्क्विड गेम गाने पर स्टंट करते नजर आए. वहीं ये वीडियो ट्रैफिक पुलिस तक पहुंची. जिसके बाद युवकों पर कार्रवाई की गई और कार की पहचान कर 33 हजार रुपये का चालान काटा गया है.

Squid गेम के गाने पर बनाई थी रील, अब चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, पुलिस ने काटा 33,000 का चालान
X
( Image Source:  Social Media: X- Video Captured: Dan Cohen )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 4 Jan 2025 12:39 PM

सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह लोगों की बढ़ती जा रही है. यही चाह लोगों को किसी भी हद तक जाने को मजबूर कर रही है. अकसर कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं, जो लोगों को चौंका देने वाला काम करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो नोएडा से सामने आया है. जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, कुछ युवक कार पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्क्विड गेम के गाने पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. ट्रैफिक पुलिस ने कार के नंबर को ट्रेस किया और युवकों का भारी भरकम चालान काटा है.

कार की विंडशील्ड पर चढ़े लोग

वीडियो में चार लोग दिखाए दिए. इनमें कार चालक समेत अन्य तीन लोग मौजूद थे. एक व्यक्ति कार को सड़क पर गोल घुमाता हुआ दिखाई देता है. वहीं इसी दौरान एक शख्स कार के विंडशील्ड पर बैठे दिखाई देता है. दो लोग कार के दरवाजे पर खड़े दिखाई देते हैं. वहीं ये लोग कार से गोल चक्कर लगाते दिखाई देते हैं. इसका कोई व्यक्ति वीडियो शूट कर लेते हैं.

नियम तोड़ने पर कटा चालान

जानकारी के अनुसार नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने 33, 000 रुपये का चालान जारी किया है. वहीं कार पर बीजेपी का झंडा भी लगा दिखाई दिया. जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ रैश ड्राइविंग और रूल तोड़ने, बिना इंशोंस, टिंटेड ग्लास और सीट बेल्ट ना पहनने के आरोप चालान जारी किया गया है.

सड़क पर डाला पेट्रोल और लगाई आग

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया था. जहां एक इंफ्लूएंसर ने वीडियो पोस्ट करने के लिए सड़क पर पेट्रोल डालकर 2024 लिखा और फिर उसपर आग लगा दी. लोगों ने कानून का उल्लंघन समेत सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामला फतेहपुर पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई थी.

UP NEWS
अगला लेख