रोटी से लेकर मसाले पीसने तक बंदरिया करती है घर का सारा काम, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video: जन्म चाहे जानवर के रूप में हुआ हो लेकिन इंसान भी पीछे हैं. सोशल मीडिया पर एक बंदरिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग बहुत हैरान है. रानी की वजह से अशोक ने अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपये कमा लिए हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बंदरिया का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई बहुत हैरान है. इस बंदरिया का जन्म भले ही जानवर के रूप में हुआ है, लेकिन इसके काम किसी इंसान से कम नहीं है. इस बंदरिया का नाम रानी है. रानी पूरे गांव की दुलारी है, हर कोई उसे बहुत पसंद करता है. रानी बरत्न धुलने से लेकर रोटी सेकने तक हर काम परिवार के साथ करती है. रानी यूपी के रायबरेली शहर से कुछ दूर खागीपुर सड़वा गांव में रहती है. वह किसी के भी घर में रहने लगती है.
कब गांव में आई था रानी?
रानी नाम की बंदरिया गांव में लगभग 8 साल पहले आई थी और उस सबकी दुलारी बन गई है. इंस्टा से लेकर यूट्यूब तक रानी के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. रानी की देखरेख करने वाले अशोक ने बताया कि जब वह हिमाचल से काम करके 8 साल पहले आया तो उसे रानी घर में दिखी. जिस तरह से घर में लोग अपने काम में बिजी थे उसी तरह वह भी काम करते हुए नजर आ रही थी. रानी घर वालों के साथ काम करती है, अगर कोई रोटी सेक रहा होता है तो वह बेलती है. वह बर्तन से लेकर मसाले पीसने तक का सारा काम करती है. खास बात तो यह है कि रानी सिर्फ अशोक के घर पर ही नहीं बल्कि किसी के घर में जाकर काम करने लगती है. वैसे तो वह अधिकतर अशोक के यहां रहती है, लेकिन कभी मन किया तो वह दूसरे के यहां भी रात में रुक जाती है.
गांव की दुलारी रानी
रानी को पूरा गांव बहुत पसंद करता है. उसके सभी से इतना प्यार मिलता है कि वो जहां जाती है वहीं पर उसका बिस्तर लग जाता है. अशोक ने बताया कि वह रानी की वीडियो की वजह से अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपये कमा चुके हैं. उनका कहना है कि आज घर पर जो भी है, बस रानी की वजह से है.
गुस्सा होने पर खुदकों पहुंचाती नुकसान
रानी को जब कभी गुस्सा आता है तो वह किसी और को नहीं बल्कि खुद को नुकसान पहुंचाने लगती है, वह अपना ही हाथ काटने लगती है. उसकी ये हरकत देख हर कोई जान जाता है कि वह गुस्सा है और फिर लोग उसे मनाने लगते हैं.