जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार, खाई में गिरने से 3 जवानों की मौत; कई घायल
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यूपॉइंट के एक सेना का वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ. जानकारी के अनुसार सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में तीन सैनिकों के मौत की खबर सामने आई है;
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यूपॉइंट के एक सेना का ट्रक सड़क हादसे का शिकार हुआ. जानकारी के अनुसार सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में तीन सैनिकों के मौत की खबर सामने आई है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना एस.के. पायेन क्षेत्र के निकट हुई.
वहीं कई सैनिकों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि बेहतर इलाज के लिए उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें :Weather: दिल्ली और उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज: तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
क्या है हादसे का कारण?
इस हादसे के पीछे के कारण की भी अधिकारियों ने जानकारी दी और कहा कि इसके पीछे खराब मौसम सबसे बड़ा कारण है. वहीं हादसा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट के आसपास हुआ है. वहीं ऐसा ही एक हादसा पिछले महीने भी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में घटा था. उस दौरान भी सेना का ट्रक 300 फुट गहरी खाई के नीचे जा गिरा था. उस दौरान पांच जवानों की मौत हुई और पांच के घायल होने की जानकारी सामने आई थी.
आतंकी घटना के संकेत?
वहीं कई बार सेना के जवानों का वाहन आतंकवादी गतिविधियों के कारण दुर्घटना का शिकार होता है. लेकिन इस हादसे को आतंकी हादसा नहीं माना जा रहा है. इसके पीछे का कारण मौसम को ठहराया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी शनिवार सुबह से ही कश्मीर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ था. मौसम विभाग अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि घाटी के बीच और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि कुछ इलाकों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था.
खाई में गिरा सेना का वाहन
इस मामले पर सेना की सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखते हुए दुख जताया उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा. घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत निकाला गया, जिसके लिए हम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में दुखद रूप से तीन बहादुरों की जान चली गई. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है.