Begin typing your search...

Weather: दिल्ली और उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज: तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather 27th December : दिल्ली में सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है और 2-3 घंटे बाद यह और तेज होने की संभावना है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और कोहरा पड़ने की भी संभावना है. वहीं यूपी में भी मौसम बदल रहा है. कई जिलों में ओले गिरने की संभावना बताई जा रही है. जानें हिमाचल और जम्मू के हाल...

Weather: दिल्ली और उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज: तेज बारिश, IMD ने  जारी किया अलर्ट
X
( Image Source:  ANI )

Weather 27th December : दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र, यानी दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. आज सुबह 4 बजे से ही बारिश का दौर जारी है, और मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना है. दिल्ली मौसम केंद्र ने इस बात की जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के वजह से आज और कल (शुक्रवार और शनिवार) दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

27 से 29 दिसंबर तक येलो अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है, खासकर रात और शाम के वक्त. ऐसे में, अगर आप यात्रा पर निकल रहे हैं, तो सतर्कता बरतने की जरूरत है. साथ ही, आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बारिश के बाद तापमान और गिरने की संभावना है.

यूपी में ओला गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद, पश्चिमी यूपी के बहुत से जिलों में 27 और 28 दिसंबर को ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली, कानपुर देहात, झांसी और अन्य कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर हर घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना हो सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा भी देखा जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का मौसम

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है. 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश का तापमान 13.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, और शनिवार 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.94 डिग्री और अधिकतम 9.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जम्मू और कश्मीर में भी तापमान -15.44 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, और आगामी दिनों में ठंडी हवाओं के कारण तापमान और गिर सकता है.

इस समय दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में मौसम काफी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. तेज बारिश, ओलावृष्टि और घना कोहरा इन दिनों की विशेषता बन सकता है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का पालन करना चाहिए.

India News
अगला लेख