Begin typing your search...

पुंछ में रास्ता भटककर 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच जवानों की मौत व 10 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच जवानों की मौत हुई है, वहीं 10 जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि इनमें से कई की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

पुंछ में रास्ता भटककर 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच जवानों की मौत व 10 घायल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 24 Dec 2024 8:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का वाहन खाई में गिर गया. वाहन के खाई में गिर जाने से 5 जवानों की जान चली गई. आपको बता दें कि इस हादसे में 10 से अधिक जवानों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है. खुद सेना की ओर से इसकी पुष्टी की गई है. दरअसल सेना का वाहन रास्ता भटक गया और रास्ते में अनियंत्रित होने के कारण खाई में जा गिरा.

जानकारी के अनुसार ये हादसा पुंछ जिले के मेंढर में बलनोई इलाके में हुआ है. LOC के बिल्कुल नजदीक पड़ता है ये इलाका. बताया गया कि सेना का वाहन जवानों को पोस्ट की तरफ लेकर जा रहा था.

शुरू हुआ राहत बचाव कार्य

जानकारी के अनुसार इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर सैनिकों को खाई से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है. सेना अधिकारियों ने बताया कि वाहन लगभग 300 फीट की गहराई में जा गिरा. इसके कारण वाहन चालक समेत 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही पांच जवानों की मौत हो गई.

आपको बता दें कि घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. लेकिन सभी घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए राहत बचाव दल ने अपना कार्य शुरू कर दिया है, और जवानों को खाई में से निकाला जा रहा है.

सेना ने जताया दुख

वहीं इस हादसे को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया और कहा कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों के दुखद निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायल कर्मियों का इलाज जारी है. आपको बता दें कि पिछले महीने भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. इस हादसे में भी एक सेना के जवान की जान चली गई थी और अन्य जवान घायल हुए थे.

India News
अगला लेख