जम्मू में 6 साल के बच्चे के हाथ लगा 'मेड इन चाइना' स्नाइपर स्कोप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर; क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है. जम्मू स्थित NIA मुख्यालय के पास एक चीन में बना असॉल्ट राइफल/स्नाइपर स्कोप बरामद हुआ, जिसे एक 6 साल का बच्चा कचरे के ढेर से उठाकर खेल रहा था. इस संवेदनशील बरामदगी के बाद सिधरा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सांबा जिले से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस और SOG मामले की जांच कर रही हैं. साथ ही, अलग घटना में एक व्यक्ति के मोबाइल में पाकिस्तानी नंबर मिलने के बाद उसे भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.;
Chinese made rifle scope recovered near NIA headquarters Jammu: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करने वाला एक मामला सामने आया है. जम्मू स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुख्यालय के पास चीन में बना एक असॉल्ट राइफल स्कोप मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक, यह स्कोप स्नाइपर राइफल में भी लगाया जा सकता है, जिससे इसकी संवेदनशीलता और बढ़ जाती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बच्चे के हाथ लगा संदिग्ध स्कोप, खुली बड़ी जांच
जम्मू क्षेत्र के असराराबाद इलाके में एक छह साल का बच्चा इस स्कोप के साथ खेलता हुआ देखा गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के माता-पिता से पूछताछ की गई. परिवार ने बताया कि बच्चे को यह स्कोप सुबह पास के एक कचरे के ढेर से मिला था.
Sidhra इलाके में सर्च ऑपरेशन
चीनी मूल के इस हथियार उपकरण की बरामदगी के बाद पुलिस ने जम्मू के सिधरा इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की. आशंका जताई जा रही है कि यह स्कोप किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. हालांकि पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है.
Samba से एक युवक हिरासत में
इस मामले से जुड़े तार जोड़ते हुए पुलिस ने सांबा जिले से 24 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस स्कोप की मौजूदगी से उसका कोई संबंध तो नहीं है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने सिधरा क्षेत्र से एक ऐसा टेलीस्कोप बरामद किया है, जिसे हथियार पर लगाया जा सकता है. मामले की जांच जारी है.”
SOG और पुलिस कर रही संयुक्त जांच
इस पूरे मामले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की टीमें कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह स्कोप यहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है.
अलग मामले में ‘पाकिस्तानी नंबर’ से जुड़ी जांच
इसी बीच, एक अन्य घटना में सांबा जिले से तनवीर अहमद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, उसके मोबाइल फोन में एक 'पाकिस्तानी' नंबर पाया गया था. बताया जा रहा है कि तनवीर अहमद मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और फिलहाल सांबा में रह रहा था.
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है. जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.