Begin typing your search...

PM मोदी के ‘घुसपैठिए’ बयान पर सियासी संग्राम, खड़गे ने पूछा - सरकार आपकी, दोषी कांग्रेस कैसे?

असम की एक जनसभा में पीएम मोदी के घुसपैठ को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तल्ख टिप्पणी की है. खड़गे ने सवाल उठाया कि जब देश में सरकार बीजेपी की है, तो घुसपैठ की जिम्मेदारी कांग्रेस पर कैसे डाली जा सकती है? बयान ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा और राजनीतिक जवाबदेही पर बहस तेज कर दी है.

PM मोदी के ‘घुसपैठिए’ बयान पर सियासी संग्राम, खड़गे ने पूछा - सरकार आपकी, दोषी कांग्रेस कैसे?
X
( Image Source:  ANI )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठियों को लेकर बयान दिया था. उनके बयान पर सियासत गरमा गई है. खासकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पलटवार करते हुए केंद्र सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर देश में शासन बीजेपी का है, तो घुसपैठ के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराने का तर्क समझ से परे है. खड़गे का यह पलटवार ऐसे समय आया है जब सीमा सुरक्षा, अवैध घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे चुनावी भारतीय राजनीति के केंद्र में हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार घुसपैठ जैसे गंभीर विषय पर जवाब देने के बजाय विपक्ष पर जिम्मेदारी डालकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है. जबकि सरकार की पहली जिम्मेदारी देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. खड़गे ने कहा, 'यह सिर्फ सत्ताधारी पार्टी का बहाना है. वे शासन देने में अपनी नाकामी के लिए विपक्ष को दोष देते हैं.'

जहां प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है और चाहती है कि अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी असम में बस जाएं. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सिर्फ सत्ताधारी पार्टी का बहाना है.

उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी की सरकार केंद्र में है, और असम में भी, उनकी अपनी सरकार है, जिसे डबल-इंजन सरकार कहा जाता है. अगर वे रक्षा करने में नाकाम रहते हैं, तो वह विपक्षी पार्टियों को कैसे दोष दे सकते हैं? क्या हम वहां शासन कर रहे हैं?"

मैं ऐसे बयान की निंदा करता हूं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि वे विनाशक हैं, हम विनाशक नहीं हैं, और हम किसी का बचाव नहीं कर रहे हैं. देश के हित में, हम जो भी अच्छा करेंगे, लेकिन आतंकवादियों या घुसपैठियों या दूसरों का समर्थन नहीं करेंगे.

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

PM मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में 10,601 करोड़ रुपये के फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "कांग्रेस देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. वे चाहते हैं कि अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी असम के जंगलों और जमीनों में बस जाएं. वे केवल अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहते हैं और लोगों की परवाह नहीं करते."

वोटर लिस्ट में बदलाव का विरोध कर रही कांग्रेस

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, "कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलाव का विरोध कर रही है, क्योंकि वह सिर्फ सत्ता हथियाना चाहती है... मैं जो भी अच्छा करने की कोशिश करता हूं, वे उसका विरोध करते हैं... बीजेपी सरकार हमेशा असम के लोगों की पहचान, जमीन, गौरव और अस्तित्व की रक्षा के लिए काम करेगी." कांग्रेस ने इस देश को इतने सारे नुकसान पहुंचाए हैं कि पिछले 11 सालों से उन्हें ठीक करने के बावजूद, सब कुछ पटरी पर लाने के लिए अभी भी बहुत काम बाकी है.

असम न्‍यूज
अगला लेख