अब भारत में Nitasha Kaul की एंट्री बैन! सरकार ने OCI कार्ड किया रद्द, जानें उनके बारे में

Who Is Nitasha Kaul: भारत सरकार ने लंदन में रहने वाली ब्रिटिश-कश्मीरी प्रोफेसर निताशा कौल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उनका ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) रद्द कर दिया है. OCI कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो भारतीय मूल के होते हैं, लेकिन विदेश में रहते हैं.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 20 May 2025 4:54 PM IST

Who Is Nitasha Kaul: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी और युद्धविराम का एलान किया गया. इसके बाद भारत में ही कई लोग पकड़े गए जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए. भारत सरकार ऐसे लोगों पर लगातार एक्शन ले रही है. दर्जनों से ज्यादा यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर समेत अन्य को गिरफ्तार किया गया है. अब इसमें ब्रिटिश-कश्मीरी प्रोफेसर निताशा कौल का नाम भी शामिल हो गया है.

भारत सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निताशा कौल का ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) रद्द कर दिया है. उन्हें पिछले साल भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था. निताशा पर भारत के खिलाफ बयानबाजी और काम करने का आरोप है. इस एक्शन के बारे में उन्होंने एक्स पोस्ट में जानकारी दी है.

कौन है निताशा कौल?

  • निताशा कौल लंदन में रहती हैं. वह एक कश्मीरी लेखिका, पॉलिटिक्स व इंटरनेशनल रिलेशंस की प्रोफेसर, कवयित्री, अर्थशास्त्री और कलाकार हैं.
  • निताशा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और उनका परिवार श्रीनगर से पलायन करके वहां गया था.
  • उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, यूनिवर्सिटी ऑफ हल UK से इकॉनॉमिक्स और फिलॉसफी में जॉइंट पीएचडी की.
  • निताशा ने यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ में इकॉनॉमिक्स के सेमिनार ट्यूटर और लेक्चरर के तौर पर अपने अकादमी करियर की शुरुआत की.
  • उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड, ब्रिस्टल में पढ़ाया और रॉयल थिंपू कॉलेज, भूटान में क्रिएटिव राइटिंग की फेकल्टी रहीं.
  • निताशा बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस पढ़ाना शुरू किया. पहले विजिटिंग लेक्चरर बनीं और अब वहीं एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

क्या है आरोप?

निताशा पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने एक्स पोस्ट में भारत सरकार की ओर से जारी किया गया एक नोटिस शेयर किया. निताशा ने लिखा, यह भारत सरकार के ध्यान में लाया गया है कि आप दुर्भावना से प्रेरित होकर तथ्यों या इतिहास से पूरी तरह से हटकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं.

बता दें कि OCI कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो भारतीय मूल के होते हैं, लेकिन विदेश में रहते हैं. इन नागरिकों का परिवार भारत के नागरिक होते हैं. इस कार्ड की मदद से एनआरआी कभी भी कितने भी समय के लिए भारत आ सकते हैं. यह एक तरह का वीजा होता है.

Similar News