बांग्लादेश में लगातार भारत के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन, फिर भी ढाका में क्यों खुला भारतीय वीजा सेंटर? दो शहरों में अभी भी बंद हैं सेवाएं
भारत ने सुरक्षा हालात सामान्य होने के बाद ढाका स्थित भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (IVAC) में सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. भारत-विरोधी प्रदर्शन के चलते एक दिन पहले केंद्र को अस्थायी रूप से बंद किया गया था. हालांकि, खुलना और राजशाही के वीज़ा सेंटर सुरक्षा कारणों से अभी बंद हैं. इस बीच, भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर भारतीय मिशनों की सुरक्षा को लेकर कड़ी आपत्ति और चिंता दर्ज कराई है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करने की मांग की है.;
भारत ने गुरुवार को ढाका स्थित भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (IVAC) में कामकाज फिर से शुरू कर दिया. यह फैसला एक दिन पहले उस केंद्र को अस्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद लिया गया, जब भारत-विरोधी प्रदर्शनकारियों की बड़ी भीड़ ने भारतीय उच्चायोग की ओर मार्च करने की कोशिश की थी, जिसे बांग्लादेशी पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया था. IVAC के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, “ढाका स्थित भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र अब पूरी तरह से संचालित हो रहा है और सामान्य रूप से काम कर रहा है.”
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
Khulna और Rajshahi के वीज़ा सेंटर बंद, सुरक्षा हालात बने वजह
हालांकि, सुरक्षा हालात को देखते हुए Khulna और Rajshahi में स्थित भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्रों को फिलहाल बंद रखा गया है. IVAC ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा, “मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, IVAC राजशाही और खुलना आज बंद रहेंगे. जिन आवेदकों की आज अपॉइंटमेंट थी, उन्हें बाद में नई तारीख दी जाएगी.”
बांग्लादेश में भारत के कुल पांच वीज़ा सेंटर
बांग्लादेश में भारत की यात्रा के लिए आवेदन करने वालों के लिए कुल पांच वीज़ा आवेदन केंद्र हैं.
- Dhaka (Jamuna Future Park) – चालू
- Chattogram – चालू
- Khulna – बंद
- Rajshahi – बंद
- Sylhet – (स्थिति सामान्य, पर निगरानी में)
फिलहाल ढाका और चटगांव के केंद्रों पर ही वीज़ा सेवाएं दी जा रही हैं.
भारत ने बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब किया
इससे पहले बुधवार को भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हामिदुल्लाह को तलब किया था. MEA ने भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ कट्टरपंथी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की घोषणाएं बेहद चिंताजनक हैं.
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह अपनी कूटनीतिक जिम्मेदारियों के तहत मिशनों और दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.” MEA ने यह भी बताया कि बांग्लादेशी दूत को देश में बिगड़ते सुरक्षा हालात को लेकर भारत की कड़ी चिंता से अवगत करा दिया गया है.
भारत-बांग्लादेश संबंधों पर बढ़ता दबाव
विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय वीज़ा सेंटरों के आसपास इस तरह के प्रदर्शन और सुरक्षा खतरे भारत-बांग्लादेश के कूटनीतिक रिश्तों के लिए चुनौती बन सकते हैं. भारत की ओर से यह साफ संकेत दिया गया है कि राजनयिक मिशनों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.