J&K से लेकर पंजाब-राजस्थान तक, युद्ध विराम के बाद कैसी है स्थिति? जानिए क्या कह रहे स्थानिय लोग | VIDEO
India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी और दोनों के बीच चले आ रहे युद्ध पर विराम लग गया है. अब जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात बॉर्डर वाले राज्यों में हालात रहने के तरह सामान्य हो रहे हैं. बाजार-दुकान पहले की तरह खुल गए हैं और लोग अपने घर से बिना डरे बाहर निकल रहे हैं.;
India-Pakistan Ceasefire: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 6-7 मई की देर रात पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया. पाकिस्तानी सेना ने आंतकवादियों का समर्थन करते हुए भारत के सीमवर्ती इलाकों में हमले की कोशिश की. चार दिन चले इस युद्ध पर विराम लग गया है. हालात अब पहले की तरह सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ. भारत सरकार ने कुछ शर्तों के साथ इसे मंजूरी दी. अब भी जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में रहने वाले लोगों का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि उनके यहां सीजफायर के बाद स्थिति कैसी है.
पंजाब की जनता का बयान
पठानकोट के एक निवासी ने कहा, जब से यह समझ बनी है, धीरे-धीरे स्थिति बदल रही है, बाजार खुल रहे हैं. हम आशा करते हैं कि यह इसी तरह जारी रहेगा. युद्ध कोई समाधान नहीं है.
फिरोजपुर के एक युवक ने कहा, माहौल अच्छा और शांतिपूर्ण है. शांति बनाए रखनी चाहिए. युद्ध कोई समाधान नहीं है.
पठानकोट के निवासी ने कहा, अब बहुत अच्छा लग रहा है, सब कुछ खुल गया है. हर कोई शांति चाहता है. लोग घर बना पा रहे हैं, अपने बच्चों की परवरिश कर पा रहे हैं. जब शांति होती है, तभी परिवार आगे बढ़ सकते हैं. मोदी सरकार का यह एक बढ़िया कदम था.
कुछ लोग कभी नहीं बदलते, लेकिन इस सरकार ने अपनी ताकत दिखाई, और शायद अब लोग सीखेंगे. लोग मोदी सरकार पर भरोसा करते हैं. वह एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री हैं. पिछले सत्तर सालों में किसी में इस तरह से काम करने की हिम्मत नहीं थी.
राजस्थान में कैसे हैं हालात?
राजस्थान के जैसलमेर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, सब कुछ सामान्य है. बाजार खुला है, दिन के समय कोई समस्या नहीं है. दुकानें शाम 7:30 बजे के आसपास बंद हो जाती हैं. हमारी आजीविका प्रभावित नहीं हुई है.
जैसलमेर के दूसरे निवासी ने कहा, जैसलमेर में स्थिति में काफी सुधार हुआ है. पहले के मुकाबले हालात सुधरे हैं. लोग अपने घरों से निकलकर शहर में आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में हालात
जम्मू में तीन दिन बाद ब्लैकआउट न होने पर एक स्थानीय व्यक्ति पूरी घटना के बाद सच बताया. उसने कहा, अभी माहौल ठीक है, शांति है. चार-पांच दिन से हम बाहर नहीं निकले थे, लेकिन अब बच्चों के साथ घूमने निकले हैं.
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद जम्मू में स्थिति सामान्य हो गई है. इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन सब ठीक हो जाएगा. आज 12 बजे के बाद पता चलेगा कि क्या होगा.